अघोषित बिजली कटौती को लेकर धार भाजपा ने निकाली लालटेन यात्रा
गांव से लेकर शहरों में लोग हो रहे हैं परेशान
संजय शर्मा
हैलो धार पत्रिका
धार - बिजली समस्या को लेकर गहरी नींद में सोई हुई प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जगाने के लिए धार जिला मुख्यालय पर भाजपा ने लालटेन यात्रा निकाली। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर राज बर्फा के नेतृत्व में लालटने यात्रा नगर कार्यालय से प्रारंभ होकर मोहन टॉकीज चौराहा पहुंची।
इस अवसर पर सांसद छतर सिंह दरबार, विधायक श्रीमती नीना वर्मा,व भाजपा जिलाध्यक्ष राज बर्फा ने इस अवसर पर कहा कि मध्यप्रदेश इन दिनों भीषण बिजली संकट के दौर से गुजर रहा है। गांव से लेकर शहरों तक बिजली कटौती से प्रदेश की जनता परेशान हैं।
शहरों में निरंतर अघोषित बिजली कटौती जारी है और गांवों में किसान को निर्धारित घंटों की बिजली मिलना बंद हो गई है। यह वहीं मध्यप्रदेश है जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार विगत 15 वर्षों से प्रदेश को निर्बाध बिजली की आपूर्ति कर रही थी। लेकिन कांग्रेस की सरकार आते ही बिजली लापता हो गई है।
दुर्भाग्य से मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की जगह इसके लिए कभी अधिकारियों को दोष दे रही है तो कभी खराब बिजली उपकरणों का हवाला देकर अपनी जिम्मेदारी से मुकर रही है। प्रदेश भर में हाहाकार मचा है। अनेक स्थानों पर धरना प्रदर्शन जैसे आंदोलन हो रहे हैं लेकिन सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही। भाजपा शासनकाल तक मध्यप्रदेश में सरप्लस बिजली थी और उसी हालत में कांग्रेस ने सरकार संभाली है। फिर क्या कारण है कि अधिक बिजली होने के वाबजूद वह नागरिकों तक नहीं पहुंच रही।
शहरों में निरंतर अघोषित बिजली कटौती जारी है और गांवों में किसान को निर्धारित घंटों की बिजली मिलना बंद हो गई है। यह वहीं मध्यप्रदेश है जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार विगत 15 वर्षों से प्रदेश को निर्बाध बिजली की आपूर्ति कर रही थी। लेकिन कांग्रेस की सरकार आते ही बिजली लापता हो गई है।
दुर्भाग्य से मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की जगह इसके लिए कभी अधिकारियों को दोष दे रही है तो कभी खराब बिजली उपकरणों का हवाला देकर अपनी जिम्मेदारी से मुकर रही है। प्रदेश भर में हाहाकार मचा है। अनेक स्थानों पर धरना प्रदर्शन जैसे आंदोलन हो रहे हैं लेकिन सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही। भाजपा शासनकाल तक मध्यप्रदेश में सरप्लस बिजली थी और उसी हालत में कांग्रेस ने सरकार संभाली है। फिर क्या कारण है कि अधिक बिजली होने के वाबजूद वह नागरिकों तक नहीं पहुंच रही।
इस अवसर पर सांसद छतर सिंह दरबार, धार विधायक श्रीमती नीना वर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती पटेल,पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप पटोदिया, विनोद शर्मा, संभागीय सह मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, श्याम नायक,जिला उपाध्यक्ष डॉ विजयवर्गीय व कन्हैया यादव, जिला मंत्री संजय बघेल ,धार नगर अध्यक्ष अनिल जैन बाबा, नपा उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया, नेता प्रतिपक्ष अजय फकीरा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सनी रिन, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष देवेंद्र रावल, नगर महामंत्री राजेश हारोड़, पार्षद मनीष प्रधान, विपिन राठौर, रवि मेहता, अनिता अग्रवाल ,विश्वास पांडे, सोनिया राठौर, लक्ष्मण पटेल ,दिलीप पिचड़वाल, ओपी बना, राजेश जोशी, नंदराम पहलवान, कमल यादव, कुंदन भूरिया, बद्रीलाल सुनेर, आशीष गोयल,राजेश डाबी, कैलाश पिपलोदिया, हरीश आर्य,दिनेश नायक, अनिल गहलोत, राकेश दुर्गेस्वर,गोल्डी चौहान, नितिन चौहान, अर्पित पटोदिया, श्रीमती अनुसूया वैष्णव, कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment