विश्व योग दिवस पर जिला जेल में बंदियों को योग सिखाया
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
धार - विश्व योग दिवस के अवसर पर खुली हवा के बीच ही नहीं बल्कि चार दीवारों के भीतर जिला जेल धार में भी योग हुआ।
जेल अधीक्षक श्री सतीश उपाध्याय, जेलर श्री यशवंत माझी सामाजिक कार्यकर्ता संजय शर्मा सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में बंदियों ने योग किया।
योग शिक्षक श्री विश्वजीत शर्मा ने योग के सभी असानो के माध्यम से बंदियों को योग कराया इस दौरान जेल केजेल अधीक्षक ने बताया की बंदियों को सद्मार्ग पर चलने की सलाह दी। इसके अलावा कैदियों ने प्रतिदिन योग करने का संकल्प भी लिया। बंदियों को सुधार कार्य के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है ।जिला जेल में योग कराने का मुख्य उद्देश्य कैदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है।
No comments:
Post a Comment