भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने बेगुनाहों के विरुद्ध दर्ज प्रकरण हटाने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
संजय शर्मा
हैलो धार
संजय शर्मा
हैलो धार
धार - भारतीय जनता पार्टी की एक प्रतिनिधिमंडल ने आज जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह से मिलकर बदनावर शहर में कुछ दिनों पूर्व हुए विवाद में बेगुनाह युवाओं और भाजपा कार्यकर्ताओं के नाम जो जोड़े गए हैं उन्हें हटाने की मांग की साथ ही बदनावर शहर की उपरोक्त घटना में दर्ज प्रकरणो में एसआईटी जांच की बात भी कही। ज्ञापन में कहा गया कि घटना के समय जो लोग उपस्थित नहीं थे उनके नाम राजनीतिक रंजिश वर्ष प्रकरणों में जबरन जोड़ दिए गए हैं साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा बदनावर शहर व ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं युवाओं के नाम प्रकरणों में जोड़कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है जो कि पूर्ण रूप से गलत है इससे कार्यकर्ताओं और नागरिकों में भारी रोष है बेगुनाह युवाओं के नाम नहीं हटाए गए तो उनका भविष्य अंधकार में हो जाएगा।
अतः अनुरोध किया है कि और घटनाक्रम की जांच करवाई जावे और जो लोग घटना में शामिल नहीं थे उनके नाम प्रकरणों से हटाया जाए। ज्ञापन के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रहलाद सिंह सोलंकी, जिला महामंत्री मनोज सोमानी, मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी,पूर्व उपाध्यक्ष मेला एवं तीर्थ प्राधिकरण महेंद्र सिंह चाचू बना, पूर्व भूमि विकास बैंक का अध्यक्ष महेंद्र सिंह शक्तावत, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष चंद्रभान सिंह सोलंकी, पूर्व नपाध्यक्ष प्रेमचंद परमार, जनपद अध्यक्ष प्रकाश सावंत, जिला पंचायत सदस्य परमानंद पाटीदार व रजनीश मालवीय, पिछड़ा मोर्चा सह मीडिया प्रभारी मध्य प्रदेश नरेंद्र राठौर,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह डोडिया, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष जगदीश जाट, ईश्वरलाल पाटीदार, शिवराम रघुवंशी, धर्मेंद्र शर्मा, मितेश शर्मा, अमृत जाट, मांगीलाल वसुनिया, कंहैया लाल डामर आदि वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। जिला पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि बेगुनाहों पर दर्ज प्रकरणों की जांच कर उन्हें हटाया जाएगा उसके बाद ही कार्यवाही होगी। इस दौरान पुलिस महानिदेशक के नाम एक ज्ञापन अतिरिक्त दिया गया जिसमें एसआईटी जांच की मांग भी की गई।
No comments:
Post a Comment