मालवीय परिवार ने जरूरतमंदो को भोजन परोसकर पिता को दी श्रृध्दांजलि
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
धार - लायंस क्लब धार द्वारा सफलतम रूप से संचालित दिनदयाल अंत्योदय रसोई केन्द्र धार में मालवीय परिवार ने अपने पित्र पुरूष स्व. श्री लक्ष्मीनारायण मालवीय की तृतीय पुण्यतिथि पर 400 से अधिक गरीब जरूरतमंदो को भोजन परोसा।
स्व. लक्ष्मीनारायण के पुत्र संतोष मालवीय राजेश व धीरज ने अपनी माता श्रीमती मणीदेवी मालवीय व पुत्रवधु अनिता, एकता, प्रीति, सहित पौत्र पौत्रिया आकाश , अंबर, दीशा, बंधन, इषिका, राशि झलक आदि ने पित्र पुरूष के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित की। फिर धुप द्विप व भोग लगाकर उन्हें विनम्र श्रृध्दांजलि दी।
रसोई समन्वयक हेमा जोशी ने बताया कि आज मालवीय परिवार द्वारा आज इस अवसर पर मिष्ठान युक्त भोजन बनवाया था व इस हेतु 4100 रू. का दान भी रसोई को दिया, विगत 3 वर्षो से मालवीय परिवार की ओर से पिताजी की पुण्यतिथि पर भोजन कराया जा रहा है जो प्रषंसनीय है।
पुजन और भोग उपरांत सभी परिजनों ने दीन दूखियों को प्रेमपूर्वक भोजन परोसा। ध्यान रहे कि विगत 2 वर्षो में लगभग 2 लाख 50 हजार जरूरतमंद रसोई में 5 रू. में भरपेट भोजन ले चुके है। नगरपालिका व जिला प्रषासन के सहयोग से लांयस क्लब की टीम रसोई को सफलतम रूप से संचालित कर रहे है।
जानकारी सचिव नकुल जोशी ने दी।
No comments:
Post a Comment