डी.आर.पी. लाईन में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम का आयोजन हुआ
पुलिस अधीक्षक सिंह द्वारा मतदाताओं को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
धार - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सिंह के मार्गदर्शन में जिले में स्वीप प्लान के तहत मतदाताओं को जागरूक करने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में रविवार को प्रातः डी.आर.पी. लाईन स्थित मैदान में पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य में ‘‘मतदाता जागरूकता’’ के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन और दैनिक पत्रिका के संयुक्त तत्वाधान में रखा गया था। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने इस अवसर पर मतदाताओं को 19 मई को होने वाले मतदान के दिन मतदान केन्द्र पर पहुँचकर अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई। पुलिस अधीक्षक सिंह तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप प्लान के नोडल अधिकारी संतोष वर्मा ने इस अवसर पर मतदाताओं से कहा कि वे अपने मत के महत्व को समझे और मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में मतदान केन्द्र पर पहुँचकर अपने मताधिकार का उपयोग करे। धार की एरोबिक्स टीम द्वारा व्यायाम का प्रदर्शन कर स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजस्व संतोष टैंगोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार द्विवेदी, दैनिक पत्रिका के जिला संवाददाता अतुल पोरवाल, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डा. अशोक बरेठिया, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत जी.एल. कटारा, जिला खेल अधिकारी हेमंत सुबीर, युवा मतदाता, छात्र-छात्राएं तथा बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment