HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday, 5 May 2019

कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गिरवाल ने धार विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया

कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गिरवाल ने धार  विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया 

संजय शर्मा 
हैलो -धार पत्रिका 
       धार -  कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गिरवाल ने धार  विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गिरवाल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने झुठ की बुनियाद पर ‌तिलस्म का महल खड़ा किया है जिसे जनता इस बार चुनाव में ढहा देगी । बेरोजगार को रोजगार नही दिया,15 लाख खाते में नहीं डाले,काला धन वापस नहीं आया उल्टे नोटबंदी कर जनता के सपनो पर ही डाका डाल दिया,गब्बरसिंग टेक्स लगाकर व्यापारियों की कमर तोड़ दी।पर अब जनता सब समझ चुकी हैं ।गिरवाल ने कहा कि हम धार लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए कृतसंकल्पित है ।पुरे क्षेत्र में नर्मदा जल पहुंचाना ,रेल के कार्य को गति देना हमारी प्रथमिकता में में ।गिरवाल के साथ विधायक प्रताप ग्रेवाल भी थे ।
            दिनेश गिरवाल ने धार शहर में भी जनसंपर्क किया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम ,धीरज दीक्षित,सभापति बंटी डोड,शहर अध्यक्ष गौतम प्रजापति,सुशील लुहाड़िया,जनपद सदस्य लियाकत पटेल ,कैलाश तिवारी राजेन्द्र चौहान,रत्नेश माली सहित कई कार्यकर्ता साथ थे। 

No comments:

Post a Comment