धार लोकसभा क्षेत्र चुनाव प्रत्याशी के समर्थन में कांग्रेस और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे चुनावी सभा
संजय शर्मा संपादक
हैलो -धार पत्रिका
धार - लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें चरण में धार महू लोकसभा क्षेत्र का 19 मई को मतदान होना है कांग्रेस भाजपा दोनों ही दल अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए रोज सुबह से रात तक प्रचार कर वोट मांग रहे है। धार- महू लोकसभा क्षेत्र में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस में ही देखा जा रहा है भाजपा की ओर से पूर्व सांसद छतर सिंह दरबार 68 वर्षीय एवं कांग्रेस से पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश गिरवाल 38 वर्षीय मैदान में है अब देखना है कि धार सांसद पद का ताज कौन पहनता है।
इस लोकसभा क्षेत्र में 17 लाख के लगभग मतदाता है कुल आठ विधानसभा क्षेत्र है जिसमे वर्तमान में 6 विधायक कांग्रेस व 2 विधायक भाजपा के विराजित है। कांग्रेस के दो मंत्री उमंग सिंघार व सुरेंद्र सिंह बघेल ऐड़ी छोटी का ज़ोर लगा रहे है तो भाजपा का पूरा संगठन गुट बाजी मिटा कर दरबार को जिताने के लिए बूथ स्तर तक काम कर रहा है । दोनों ही दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी उम्मीदवार को जिताने के लिए चुनावी सभा लेने जा रहे हैं । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी धार जिले के अमझेरा में 11 मई को विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे वही संभावित दौरे में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मनवार में 15 मई चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं ।
No comments:
Post a Comment