कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 11 मई को धार लोकसभा क्षेत्र के पार्टी उम्मीदवार दिनेश गिरवाल के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे
संजय शर्मा संपादक
हैलो -धार पत्रिका
धार - कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 11 मई को धार लोकसभा क्षेत्र के पार्टी उम्मीदवार दिनेश गिरवाल के समर्थन में एतिहासिक स्थल अमझेरा में एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे । प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर ने सभास्थल का निरीक्षण किया । साथ में विधायक प्रताप ग्रेवाल ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम,पर्यवेक्षक मथुरादत्त जोशी,मांडवी गुजरात विधायक अमित चौधरी,रमेश शर्मा राजगढ़,लोकसभा मीडिया एवं आमसभा कोआर्डिनेटर अनिल तिवारी,सत्यशीलराव पवार,धीरेन्द्र दिघे,अंतिम राठोड़,अशोक भंडारी उपस्थित थे । कपूर ने व्यवस्था पर संतुिष्ट जताते हुए कहा कि यह सभा एतिहासिक होगी।
मप्र सरकार के केबिनेट मंत्री,उमंग सिंघार,हन्नी बघेल,विधायक,राजा राजवर्धन सिंह दत्तीगांव,पांचीलाल मेड़ा,प्रताप ग्रेवाल,हीरालाल अलावा,जिला कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व विधायक बालमुकुंद सिंह गौतम,पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी,सूरजभानू सोलंकी, अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मुजीब कुर्रेशी आदि अनेक कांग्रेसी नेता 11 मई को अमझेरा में मंचासीन रहेंगे ,उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने दी।
No comments:
Post a Comment