भगवान परशुरामजी जन्मोत्सव आयोजन हेतु सर्व ब्राह्मण समाज बैठक संम्पन
संजय शर्मा संपादक
हैलो - धार पत्रिका
धार - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। विगत दिनों सर्व ब्राह्मण समाज धार की पंडित विश्वास पांडे की अध्यक्षता में आयोजन हेतु बैठक हुई जिसमें 7 मई परशुराम जयंती महोत्सव पर प्रातः 9 बजे धारेश्वर मंदिर में अभिषेक डाँ. पं. अशोक शास्त्री द्वारा सपत्निक द्वारा किया जाएगा । दोपहर 12 बजे परशुराम मंदिर बसंत विहार में महाआरती और शाम 5 बजे से धारेश्वर मंदिर से लाल बाग परिसर तक विशाल चल समारोह व महा प्रसादी का आयोजन किया गया है। शोभा यात्रा में चतुर्भुज राम मंदिर मांडव के महंत महामंडलेश्वर स्वामी श्री नरसिंग दास जी महाराज , पं. संजय जी शुक्ला- विधायक इंदौर विशेष रूप से सम्मिलित सम्मिलित होंगे ।
बैठक कार्यवाहक अध्यक्ष पं. धर्मेन्द्र जोशी की उपस्थिति में सर्व सम्मति से विभिन्न प्रकार के दायित्वों का प्रमुख बनाया गया है, जिसमें प्रमुख रूप से शोभायात्रा एवं झांकी प्रमुख पंडित ऋषि भार्गव , पंडित सुधीर त्रिवेदी, पूजा अभिषेक व्यवस्था प्रमुख पंडित गोटू शुक्ला ,पंडित अशोक शास्त्री ,अशोक व्यास , प्रचार प्रसार व्यवस्था प्रमुख पंडित संजय शर्मा , पंडित प्रवीण शर्मा, पंडित अमरीश शर्मा , पंडित विकास शर्मा, आमंत्रण प्रमुख पंडित जितेंद्र पंड्या, पंडित संजीव पोराणिक,पंडित रवि त्रिवेदी, प्रसादी व्यवस्था प्रमुख पंडित सुधीर त्रिवेदी, पंडित प्रेम रावल , पंडित राजीव जोशी , पंडित सुनील उपाध्याय, सोशल मीडिया प्रमुख पंडित वरदान त्रिवेदी, पंडित निखिल जोशी को दायित्व सौंपा गया है।
No comments:
Post a Comment