भीषण गर्मी के चलते सुर्योदय परिवार द्वारा पक्षियों के लिए मिट्टी के सकोरे वितरण पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
संजय शर्मा संपादक
हैलो -धार पत्रिका
धार- भय्यूजी महाराज की प्रेरणा से सुर्योदय परिवार एवं हमारा प्रयास सेवा संस्थान के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए मुख बधिर पक्षियों के लिए भीषण गर्मी के चलते उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में 1000 मिट्टी के सकोरे का संकल्प लेते हुए प्रथम चरण में 100 सकोरे वितरण किए गए
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला अपर सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव राजाराम बड़ोदिया , अध्यक्षता उत्कृष्ट विद्यालय प्रचार्य विजय कुमार मालवीया , विशेष अतिथि पर्यावरण विद डॉ अमृत पाटीदार
विशेष अतिथि विकास शर्मा खरसोड़ा , संस्था अध्यक्ष संजय शर्मा द्वारा सभी को संकल्प दिलाया कि अपने घर पर सकोरे में पानी भरकर और पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा फलदार पेड़ अवश्य लगाए।
इस अवसर पर भय्यूजी महाराज ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क संचालित स्कूल प्राचार्य श्रीमती रविता तिवारी ,पैरालीगल वालेंटियर श्रीमती लेखा शर्मा, शिवालिक बैंक प्रबंधक शशांक शुक्ला, शिक्षका श्रीमती विनोद राठौर शिक्षक अभय किरकिरे ,नरेंद्र चौहान सामाजिक कार्यकर्ता हरीश रघुवंशी, शांतिलाल शर्मा,बलराम राठौर, आशा पाल, फुलकुवंर मालीवाड़ा,सहित संस्था सदस्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment