HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 6 April 2019

हर्षाेउल्लास और भक्तिभाव के साथ सम्पन्न हुआ सुर्य अघ्र्य पुजन कार्यक्रम

हर्षाेउल्लास और भक्तिभाव के साथ सम्पन्न हुआ सुर्य अघ्र्य पुजन कार्यक्रम 

संजय शर्मा 
हैलो -धार पत्रिका  
           धार - महाराजा भोज फाउन्डेशन द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला सुर्य अघ्र्य पुजन कार्यक्रम हर्षोउल्लास और भक्ति भाव के साथ सम्पन्न हुआ । प्रतिवर्ष हिन्दु नववर्ष, वर्ष प्रतिपदा (गुड़ी पड़वा) के अवसर पर आयोजित होने वाला सुर्य अघ्र्य पुजन कार्यक्रम का आयोजन इस वर्ष भी धार किले कि प्राचीर से सुर्यादय के समय प्रातः 6.15 पर सम्पन्न हुआ, धार नगर मे अपनी पहचान बना चुके इस कार्यक्रम मे नगर के सभी वर्गाे ने अपनी सहभागीता कि,
 महाराजा भोज फाउन्डेशन यह कार्यक्रम संस्कृति संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है समाज मे अपनी परम्पराओ कि पहचान और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से जन जागरण के लिए किया जाता है वर्ष प्रतिपदा केवल हिन्दुओ का नही अपीतु संम्र्पुण सृष्टि का नववर्ष है,इसलिए इसें हि नववर्ष के रूप मे परंम्परागत स्वरूप मे प्रातः सुर्य अघ्र्य प्रदान करके मनाना चाहीए, साथ ही आज के दिन एक पौधा भी लगाना चाहीए इसी उद्देश्य के साथ कार्यक्रम मे पधारे बन्धुओ को संस्था द्वारा तूुलसी जी के पौधे उपहार स्वरूप प्रदान किये जाते है,इस वर्ष भी 101 पौधो का वितरण किया गया।
 कार्यक्रम के मुख्य अतिथी मे नगरपालीका उपाध्यक्ष  कालीचरण सोनवानीया थे साथ ही विशेष अतिथी के रूप मे डाॅ. संदिप  खटोड़,राजेन्द्र  शर्मा , कपील जी माहेश्वरी थे,अतिथीयो का स्वागत, कार्यक्रम संयोजक श्रीमती गरीमा रामपाल,संसयोजक श्रीमती कामना राठोर,  विकास जी शर्मा, राजेन्द्र जैन,तरूण जी गावडे़ ने किया।
    कार्यक्रम कि जानकारी संस्था के अध्यक्ष  दिपक बीड़कर ने दी कार्यक्रम का संचालन अशुंल जी शर्मा ने किया आभार श्रीमती गरीमा रामपाल एवं श्रीमती कामना राठौर  ने किया । तुलसी जी के पौधो कि स्थापना हैतु वितरण आशीष गोयल श्रीमती पायल गौयल, श्रीमती रीना गौयल, श्रीमती आरती बिड़कर, श्रीमती स्वपना जी बिड़कर एवं श्रीमती आशा मांडलीक ने किया ।
 कार्यक्रम को सफल बनाने मे सर्व  विकासजी गुणे ,दिक्क्षातं तराणेकर ,सुरज गोयल, मनोज वर्मा,राजेश गुप्ता,दिपक राठोर,दशरथ पंचानीया एवं जीतेन्द्र कि विशेष भुमिका रही ।  संम्पुर्ण जानकारी संस्था के सुरेन्द्र ठाकुर ने दी।

No comments:

Post a Comment