कांग्रेस के 12 नाम तय, कमलनाथ के बेटे को छिंदवाड़ा और अजय सिंह को सीधी से टिकट
कमलनाथ छिंदवाड़ा से 10 बार लोकसभा सदस्य रहे, अब वे यहां की विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे
कबीर पंथ की आवाज प्रहलाद टिपानिया को देवास से टिकट, इंदौर से अभी प्रत्याशी घोषित नहीं
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
भोपाल- कांग्रेस ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश की 12 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ को छिंदवाड़ा से टिकट दिया गया है। कमलनाथ छिंदवाड़ा से 10 बार लोकसभा सदस्य रहे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने यह सीट छोड़ दी थी। अब वे छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
कबीर पंथ की आवाज प्रहलाद टिपानिया को देवास और विवेक तन्खा को जबलपुर से टिकट मिला है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के पौत्र सिद्धार्थ तिवारी को रीवा से उम्मीदवार बनाया गया।कांग्रेस 29 लोकसभा सीटों वाले मध्यप्रदेश में 21 सीटों पर नामों का ऐलान कर चुकी है।
यह है 12 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची
सागर से प्रभु सिंह ठाकुर, दमोह-प्रताप सिंह लोधी
सतना-राजा राम त्रिपाठी ,रीवा-सिद्धार्थ तिवारी,
सीधी-अजय सिंह राहुल ,जबलपुर-विवेक तन्खा,मंडला -कमल मरावी,
छिंदवाड़ा-नकुल नाथ, देवास- प्रहलाद टिपानिया,उज्जैन-बाबूलाल मालवीय ,खरगोन-गोविंद मुजालदा, खंडवा-अरुण यादव,
मध्यप्रदेश: कांग्रेस ने इन 9 सीटों पर पहले ही नाम तय किए
टीकमगढ़ किरन अहिरवार खजुराहो-कविता सिंह शहडोल प्रमिला सिंह बालाघाट मधु भगत होशंगाबाद शैलेंद्र दीवान भोपाल दिग्विजय सिंह
मंदसौर मीनाक्षी नटराजन रतलाम कांतिलाल भूरिया बैतूल रामू टेकाम
8 सीटों पर नामों का ऐलान बाकी
मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, विदिशा, राजगढ़, धार, इंदौर।
No comments:
Post a Comment