कैबिनेट मंत्री बघेल ने अपना जन्मदिन अनाथ आश्रम के बच्चों संग मनाया
संजय शर्मा
हैलो धार पत्रिका
धार- मध्यप्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग कैबिनेट मंत्री एवं कुक्षी विधायक सुरेंद्र सिंह बघेल हनी ने विगत दिनों इंदौर से कुक्षी जाते वक्त अपना जन्मदिन पर धार समीप पीपलखेड़ा अनाथ आश्रम के बच्चों संग जन्मदिन मनाया इस श्री बघेल मित्र मंडल द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था
जिसमे मुख्य रूप से कांग्रेस जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राकेश डोड, युवा नेता संजय भिडोदिया,मनीष जोशी,पूर्व पार्षद टोनी छाबड़ा,सहित अनेक उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment