HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 2 March 2019

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय कॅरियर मेले का समापन

 शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय कॅरियर मेले का समापन

संजय शर्मा 
          हैलो -धार पत्रिका 
         धार- महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर स्वषासी महाविद्यालय, धार में शुक्रवार को विवेकानन्द कॅरियर अवसर मेले के अवसर पर आयोजित कार्यशाला में महाराजा रणजीत सिंह महाविद्यालय, इन्दौर के प्राध्यापक डाॅ. दीपक शर्मा विभागाध्यक्ष रसायनशास्त्र ने मेपकाॅन (डंचब्वद) और डैडम् के संबंध में  जानकारी प्रदान की। महाराजा रणजीत सिंह महाविद्यालय, इन्दौर के हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. पुष्पेन्द्र दुबे ने स्वरोजगार में उद्योग से संबंधित विषय पर अपना व्याख्यान दिया। शासकीय स्वषासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धार के प्रा. पी.सी. चोयल ने प्रतियोगी परीक्षाओं के संबध्ंा में प्रकाश  डाला। 
                  नई दुनिया चीफ ब्युरो  प्रेम विजय पाटिल ने छात्र-छात्राओं को माॅस कम्युनिकेषन के क्षेत्र में ’’कैसे कॅरियर बनाया जाये’’ इस विषय पर प्रकाष डाला। वहीं प्रसिद्ध कॅरियर काउन्सलर  पिनाकिन बारोट जी ने छात्रों को सुप्तावस्था से उठकर उत्साह से अपने सपनों को पूरा करने हेतु प्रेरित किया। तदन्तर दो दिवसीय कॅरियर मेेले में  बाहर से आई 06 कम्पनियों ने अपने स्टाॅल लगाये। जिसमे  आयसर  पीथपुर, फोस डिफेंस अकेडमी, इन्दौर, परफेक्ट सोल्यूशन सर्विस पीथमपुर, व्ही.ई. कर्मशियल पीथमपुर, रतन ग्रुप इन्दौर आदि कम्पनियां शामिल हुई। स्थानीय 10 कम्पनियों ने भी अपने स्टाॅल लगाए। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस.बी.आई. के क्षैत्रीय प्रबंधक, टी.सी. अग्रवाल थे एवं विशेष अतिथि एस.बी.आई.  श्रीवास थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. बी.एल. चैहान ने की इस अवसर पर विवेकानन्द कॅरियर, मार्गदर्षन की पत्रिका ’’कॅरियर अवसर विजन’’का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के अंत में कार्यशा ला में पंजीकृत बच्चों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये । मेले में  लगभग 750 छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीयन कराया ।
         इस अवसर पर डाॅ. नागेश  डगांवकर, डाॅ. एच.एल. फुलवरे, डाॅ. साधना चौहान, डाॅ. प्रतीक्षा पाठक, डाॅ. आयषा खान, डाॅ.आरती बौरासी, प्रा. ममता लावरे, प्रा. सीमा नागर, डाॅ. मीरा जामोद, डाॅ. लक्ष्मी बघेल के साथ समस्त महाविद्यालयीन स्टाॅफ उपस्थित था। 
           सम्पूर्ण कार्यक्रम मंे विद्यार्थी पूनम चोयचा, अजय पटेल, रीतिका इंग्ले, राकेश  चौहान, शीनू त्रिपाठी, बंटी चौहान, राहुल सिंदल, राहुल मुनिया आदि ने सक्रिय योगदान दिया। इस कार्यक्रम का संचालन प्रकोष्ठ प्रभारी डाॅ. अरूणा मोटवानी ने किया। आभार डाॅ. एन.एस. सोलंकी द्वारा माना गया। जानकारी प्रकोष्ठ की प्राध्यापक कविता पाॅल ने दी।     

No comments:

Post a Comment