HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday, 15 March 2019

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सिंह द्वारा मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सिंह द्वारा मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

संजय शर्मा 
हैलो -धार पत्रिका 
      धार -कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  दीपक सिंह ने शुक्रवार को यहाॅ जिला पंचायत परिसर में मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले में आयोजित होने वाले भगोरिया मेलो में भ्रमण कर लोकसभा निर्वाचन के लिए होने वाले मतदान दिवस पर मत देने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करेगा। श्री सिंह ने बताया कि यह रथ 16 मार्च को जीराबाद, बडवान्या, 17 मार्च को गंधवानी तथा टांडा, 18 मार्च को बाग तथा डेहरी, 19 मार्च को कुक्षी तथा लोंगसरी तथा 20 मार्च को कालीबावडी एवं खंडलाई में भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक करेगी। 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  बीरेन्द्र कुमार सिंह, नवागत अपर कलेक्टर  संतोष टैगोर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धार  वीरेन्द्र कटारे, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाऐं डाॅ अशोक बरेठिया सहित अन्य अधिकारी  उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment