कलेक्टर निवास पर आयोजित किया होली मिलन समारोह पत्रकार संग होली खेली कलेक्टर दीपक सिंह ने
संजय शर्मा
हैलो - धार पत्रिका
धार - कलेक्टर निवास पर भी होली मिलन समारोह आयोजित किया गया था। परिसर में लगाए गए पंडाल में कलेक्टर दीपकसिंह ने आने वाले सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों व पत्रकारों के साथ ही अन्य लोगों को रंग-गुलाल लगाया और उन्हें रंगपंचमी की शुभकामनाएं दी। कई लोगों ने कलेक्टर को गुलाल लगाकर उनसे आशीर्वाद लिया। यहां होली के निमित्त आने वाले लोगों के लिए स्वलपाहार की व्यवस्था भी की गई थी।
धार पुलिस कंट्रोल रूम पहुँच कर पत्रकारों ने जिला पुलिस अधीषक श्री बीरेंद्र कुमार सिंह को रंगपंचमी की बधाई दी साथ सफल कानून व्यवस्था पर पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया।
धार प्रेस क्लब में लगाया गुलाल : प्रेस क्लब धार के सभी पत्रकार और मीडिया के सदस्यों ने भी लालबाग स्थित कार्यालय में रंगपंचमी मनाई। प्रेस क्लब का कार्यक्रम दोपहर बाद तक चलता रहा। अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, सचिव डाॅ. अशोक शास्त्री,सह -सचिव संजय शर्मा वरिष्ठ पत्रकार सुरेश तिवारी ,प्रकाश जोशी, अनिल तिवारी,धीरेंद्र दिधे,उदय आरस , अतुल पोरवाल ,अविनाश शर्मा ,कमल सोलंकी
शैलेन्द्र जोशी , अजय खापरे, सुनील शर्मा ,राजीव जोशी, अमित वर्मा, नरेंद्र तेनिवाल, , संदीप शर्मा , पीयूष जैन ,राजेश डाबी अक्की पिपलोदिया, राकेश तिवारी ,अमर दीप सोलंकी सहित सभी ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर त्योहार की बधाई दी।
No comments:
Post a Comment