HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 1 March 2019

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी हुए सक्रिय घाट ऊपर के किसी भी प्रत्याशी को नहीं मिला आज तक टिकट

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी हुए सक्रिय  घाट ऊपर  के किसी भी प्रत्याशी  को नहीं मिला आज तक टिकट 

धर्मेंद्र अग्निहोत्री 
हैलो -धार न्यूज़ 
          बदनावर -  लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी मजबूती से पेश करना प्रारंभ कर दी है व संगठन को भी वजनदार नेताओं के द्वारा अवगत करा दिया गया है कांग्रेस की ओर से कई प्रत्याशी अपने दावेदारी पेश कर रहे हैं इसी कड़ी में बदनावर से युवा नेता वर्तमान जिला पंचायत सदस्य दिनेश गिरवाल भी अपनी दावेदारी रख रहे हैं गिरवाल युवा के साथ साथ एक साफ छवि के नेता के रूप में अपने आप को स्थापित करने में सफल रहे हैं छोटे से गांव रूपाखेड़ा रहने वाले  गिरवाल राजनीति में कई बड़े पदों पर रहकर जनता से हमेशा संवाद बनाए रखने के कारण एक सफल आदिवासी नेता के रूप में अपनी छवि बनाए रखी हैं दिनेश गिरवाल के पिता श्री अंबाराम गिरवाल ग्राम पंचायत से लगा कर जिला पंचायत तक चुनाव जीतकर पार्टी में अपना दबदबा  बनाए रखा श्री अंबाराम गिरवाल जिला पंचायत उपाध्यक्ष रह चुके हैं  दिनेश गिरवाल भी दो बार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीत कर राजनीति में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है संगठन में भी युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष एनएसयूआई नगर महामंत्री ब्लॉक महामंत्री ब्लॉक अध्यक्ष जिला अध्यक्ष के पद पर रहकर पार्टी को मजबूती प्रदान करने में सफल रहे हैं यूथ कांग्रेस के लोकसभा महासचिव लोकसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान में युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव पद पर रहकर विधानसभा चुनाव में राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ग्राम पंचायत रूपाखेड़ा में भी गिरवाल परिवार से ही लगातार सरपंच पद पर रहे हैं पार्टी में कई पदों पर रहकर अपनी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से निभाई है 
गजेंद्र सिंह राजू खेड़ी माने जा रहे हैं सशक्त दावेदार
            कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गजेंद्र सिंह राजू खेड़ी भी कांग्रेस की ओर से सांसद प्रत्याशी के लिए सशक्त दावेदार के रूप में देखे जा रहे हैं पेशे से वकील व तीन बार सांसद एक बार बीजेपी विधायक रह चुके हैं राजू खेड़ी यदि राजनीतिक मे सक्रियता की बात की जाए तो राजू खेड़ी का पैराग्राफ सबसे नीचे आता है सक्रियता के के मामले में राजू खेड़ी शून्य रहे है
समर्थक सोशल मीडिया पर डाल रहे पोस्ट
       गिरवाल समर्थकों ने एक माह पूर्व से ही व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालना शुरू कर दी है व मजबूती से गिरवाल के समर्थन में कांग्रेस पार्टी की ओर से मौका देने की बात की है 
लोकसभा चुनाव में अभी तक घाट नीचे के प्रत्याशी को ही मिला है मौका
            लोकसभा चुनाव में घाट नीचे के प्रत्याशी को ही अभी तक टिकट दिया गया है घाट पार के कई प्रत्याशी लाइन में खड़े हुए हैं पर कांग्रेस पार्टी द्वारा अभी तक इन पर भरोसा नहीं जताया गया है पार्टी का भरोसा अभी तक घाट नीचे के जनप्रतिनिधि जीत पाए हैं 

No comments:

Post a Comment