HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 9 March 2019

नेशनल लोक अदालत द्वारा कुल 2618 प्रकरणों का निराकरण किया गया

नेशनल लोक अदालत द्वारा कुल 2618 प्रकरणों का निराकरण किया गया

संजय शर्मा 
हैलो -धार पत्रिका 
        धार- माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के आदेश  और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देश  में और माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय, सरिता सिंह के मार्ग-दर्शन  में आज दिनांक 09-03-2019 को प्रातः 10ः30 बजे ए.डी.आर. सेन्टर जिला न्यायालय धार के परिसर में वर्ष 2019 की प्रथम त्रेमासिक नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन माॅ सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। 
        उक्त नेशनल लोक अदालत में न्यायालय मंे लंबित क्लेम, विद्युत, आपराधिक, सिविल, पारिवारिक मामले, चेक बाउंस के विभिन्न प्रकरणों के निराकरण हेतु कुल 24 खण्ड़पीठों का गठन किया गया।
        जिला एवं तहसील न्यायलयों हेतु कुल 13734 प्रीलिटिगेषन प्रकरण रैफर किये गये जिनमें 2662 प्रकरण निराकृत होकर कुल 25,32,851/-रूपये की राशि प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में वसूल की गई। साथ ही न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य कुल रेफर 3365 प्रकरणों में से 356 प्रकरणों का आपसी समझौते द्वारा निराकरण किया गया। जिसमें क्रमशः क्लेम प्रकरणों में 151 प्रकरणों का निराकरण किया जाकर कुल 2,78,19,500/- रूपये की राशि के अवार्ड पारित किये गये। चेक बाउंस के प्रकरणों में से 65 प्रकरणों का निराकरण किया जाकर कुल 82,77,947/- रूपये, की समझौता राशि एवं वैवाहिक प्रकरणों में से 18 प्रकरणों का निराकरण किया गया। विद्युत प्रकरणों में से कुल 28 प्रकरणों का निराकरण किया गया। लंबित आपराधिक प्रकरणों में कुल 31 प्रकरणों में समझौता किया गया एवं 63 अन्य प्रकृति के प्रकरणों का लोक अदालत के माध्यम से राजीनामा किया जाकर निराकरण हुआ है। 
       नेशनल लोक अदालत में एल.ई.डी. स्क्रीन द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं एवं मध्यस्थता योजना का सचित्र प्रदर्शन  भी कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण बिन्दु रहा। नेशनल लोक अदालत शुभारंभ कार्यक्रम पश्चात् मध्यस्थता जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया।
     जिसमें अपर सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव राजाराम  बड़ोदिया , विधिक सेवा प्राधिकरण अधिकारी श्रीमती रेखा द्विवेदी,न्यायाधीश गण, जिला अधिवक्ता संघ धार के पदाधिकारीगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारीगण, पैरालीगल वालेंटियर्स ने कार्यक्रम में भाग लिया तथा उपस्थित पक्षकारों एवं सम्मानीयगण को मध्यस्थता के माध्यम से आपसी सुलह द्वारा प्रकरणों का निराकरण कराये जाने हेतु प्रेरित किया।
       उक्त नेशनल लोक अदालत में समस्त न्यायाधीशगणों, जिला अभिभाषक संघ धार के अध्यक्ष  हितेष ठाकुर, सचिव  संतोष जाट एवं अन्य वरिष्ठ अभिभाषकगण के साथ साथ समस्त बीमा कंपनियों के अधिकारीगण व पैरालीगल वालेन्टियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 


No comments:

Post a Comment