स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 अब धार कचरामुक्त शहर में शामिल दिल्ली में हुआ सम्मान
संजय शर्मा संपादक
हैलो -धार पत्रिका
धार - स्वच्छता भारत मिशन कीकचरा मुक्त शहर की श्रेणी में एक लाख से कम आबादी वाले शहरों की धार नगर पालिका को देश मे 44 वां स्थान मिला।
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद व आवास और शहरी कार्य केंद्रीय राज्य मंत्री हरदीप एस पूरी ने थ्री स्टार रेटिंग के रूप में पुरुस्कृत किया है।
इस अवसर पर धार नगर पालिका अध्यक्ष पर्वत सिंह चौहान , उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानीया, नगर पालिका सीएमओ आर एस मंडलोई , सब इंजीनियर सुधीर ठाकुर दिल्ली में उपस्थित थे।
नगर पालिका सीएमओ ने बताया कि स्वच्छता संसाधन में एक जेसीबी, एक कचरा डंफर , दो फ़ायर वाहन, 23 कचरा उठाने वाले वाहन मैजिक ,7 कचरा टेक्टर ,12 पानी के टैंकर, एक वाहन सहित 395 सफ़ाई कामगार के कारण ही आज धार का नाम देश की श्रेष्ठ सूची मे शामिल हुआ है।
No comments:
Post a Comment