डॉ भय्यूजी महाराज ट्रस्ट द्वारा संचालित स्कूल में बच्चों को स्कूली बैग वितरण
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
धार- डॉ भय्यूजी महाराज सद्गुरु धार्मिक एंव पारमार्थिक ट्रस्ट इंदौर द्वारा निःशुल्क संचालित सूर्योदय धरती पुत्र ज्ञान प्रबोधिनी स्कूल तोरनोद में खरसोड़ा विकास समिति द्वारा माँ सरस्वती जन्मोत्सव बसंत ऋतु पर्व पर स्कूली बच्चों को बैग वितरण किए।
वितरण के अवसर पर मुख्य रूप से समिति अध्यक्ष विकास शर्मा खरसोड़ा, स्कूल प्रचार्य श्रीमती रविता तिवारी,स्कूल प्रबंधक संजय शर्मा,सुभाष सोलंकी,हरीश रघुवंशी, शांतिलाल शर्मा ब्रह्मकुंडी,राजू राठौर,शिक्षिका आशा पाल,फुलकुवंर मालीवाड़ा,सूरज शर्मा,गोपाल सहित समिति सदस्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment