मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद को निरंतर रखे जाने हेतु धरना कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पत्र दिया
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
धार - मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद को निरंतर रखे जाने हेतु जिला समन्वयक नवनीत रत्नागर के नेतृत्व में धरना कर मुख्यममंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर धार दिव्या पटेल को ज्ञापन पत्र दिया गया।
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् के ज्ञापन के अनुसार परिषद् का उद्देश्य मुख्यत राज्य शासन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के मध्य विेकास के सभी क्षेत्रो में सहयोग को प्रोत्साहित करना स्वयंसेवी संस्थाओं की स्थापना तथा संचालन के लिये अनुकूल वातावरण का निर्माण करना स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी बढ़ाने की प्रगति की समीक्षा तथा परिवीक्षा कर आवश्यकतानुसार सुधार हेतु सुझाव देना हैं उक्त उद्देश्य को ध्या न में रखा जाकर परिषद कि स्थाचपना जुलाई 1997 में प्रथम पदेन अध्यरक्ष तत्कावलीन मुख्यीमंत्री श्रीमान दिग्विजय सिंह जी की अध्यजक्षता में मध्याप्रदेश सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1973 अंतर्गत किया गया था। उक्त निर्णय से प्रदेश के 496 शासकीय सेवक व 1878 परामर्शदाता बेरोजगार हो जावेंगे और परिवार का पालन पोषण और बच्चों कि शिक्षा पर संकट हो जायेगा।
साथ ही प्रदेश में महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्व विद्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम अंतर्गत बीएस डब्लू कोर्स शुरू किया गया था। यह पाठयक्रम प्रदेश के वंचित वर्गए युवाओं एवं महिलाओं में सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकसित करने, समाज कल्या्ण के क्षेत्र में रोजगार/स्वरोजगार उत्पन करने एवं ऐसे विद्याथियों जिन्होेनें किसी कारणवश कक्षा 12वीं के बाद आगे की पढाई जारी नही रख सके उनके लिए यह कोर्स वरदान स्वरूप है। वर्तमान में इस पाठयक्रम में प्रदेश के लगभग 35 हजार से अधिक युवा एवं महिलाऐं प्रवेश लेकर अध्यनयनरत है एवं म प्र जन अभियान परिषद के 1878 परामर्शदाताओं के निर्देशन में अध्यरयन एवं क्षेत्रीय कार्य भी किया जा रहा है।
धरने के दौरान अमर शहीद जवानों को सभी ने दो मिनिट मौन रखकर श्रदांजलि भी दी गई
No comments:
Post a Comment