कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचेगी भाजपा - बाबू सिंह रघुवंशी
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
धार- भारतीय जनता पार्टी जिला धार की अल्पकालीन कार्य विस्तारकों की कार्यशाला जिला भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई, जिसमें मार्गदर्शन देने हेतु लोकसभा प्रभारी बाबू सिंह रघुवंशी विशेष रूप से उपस्थित थे। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर राज बर्फा ने की, इस दौरान सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर, लोकसभा समन्वयक कमलनयन इंगले, संभागीय सह मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी,धार नगर अध्यक्ष अनिल जैन बाबा मंचासीन थे। प्रारंभ में भाजपा जिलाध्यक्ष डा. बर्फा ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए उन्हें मतदान केंद्रों तक प्रभावी रूप से सफल बनाने की अपील की और कहा कि यदि मतदान केंद्र तक इन कार्यक्रमों को ले जाया जाता है तो आगामी लोकसभा चुनाव मे मतदान केंद्र की सक्रियता का लाभ हमें मिलेगा। इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी रघुवंशी ने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि आज समूचा राष्ट्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है। मोदी जी ने आतंकवाद का सफाया करने के लिए सेना को खुली छूट दी है इसके परिणाम भी आना शुरू हो गए।
इस अवसर पर उन्होंने मेरा परिवार भाजपा परिवार, मन की बात, कमल ज्योति व मंडल स्तर पर मोदी जी की वीडियो कांफ्रेंसिंग, संपर्क अभियान,युवा मोर्चा की वाहन रैली आदि की जानकारी देते हुए आगामी कार्यक्रमों की सफलता हेतु सभी को एकजुटता के साथ लगने का आवाह्नन किया।आपने बताया कि
कार्यक्रमों के माध्यम से भाजपा समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचेगी।इन कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी ने युवाओं, नव मतदाताओं, प्रबुद्धजनों समेत समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचने और उनके बीच पार्टी की विचारधारा के प्रसार की योजना बनाई है। ये सभी कार्यक्रम संभागीय, विधानसभा स्तर, ग्राम केन्द्र, नगर केन्द्र से लेकर बूथ स्तर आयोजित किए जाएंगे। इन अभियानों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ता केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क करेंगे। 22 फरवरी से 2 मार्च तक मेरा परिवार भाजपा परिवार अभियान के तहत ग्राम केंद्रों पर समय देने वाले कार्यकर्ता घर घर संपर्क करेगे। अभियान के तहत बूथ स्तर तक पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगायेंगे। इस अभियान के साथ ही लाभार्थी अभियान की शुरूआत भी होगी।
आपने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव गांव तक हर व्यक्ति तक पहुंचा है। लाभार्थी संपर्क अभियान के जरिए पार्टी कार्यकर्ता केन्द्र सरकार के हितग्राहियों तक पहुंचेंगे और उनसे संपर्क करेंगे।
कमल ज्योति अभियान 26 फरवरी को प्रत्येक बूथ स्तर तक आयोजित होगा। अभियान में पार्टी कार्यकर्ता एवं पार्टी समर्थकों के घर पर कमल दीप प्रज्जवलित होंगे, साथ ही प्रत्येक विधानसभा में 2 सार्वजनिक स्थानों पर सामूहिक कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर तक लाभार्थियों से संपर्क करेंगे। लाभार्थी अपने घरों पर कमल दीप प्रज्ज्वलित कर अभियान को गति देंगे।
28 फरवरी को मन की बात कार्यक्रम का लाइव प्रसारण मंडल स्तर पर होगा। युवा मोर्चा की बाइक रैली आगामी लोकसभा के विजय संकल्प के साथ विधानसभा वार 2 मार्च को निकाली जाएगी। संचालन कमलनयन इंगले ने किया व आभार धार नगर अध्यक्ष अनिल जैन बाबा ने माना। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष डॉ शरद विजयवर्गीय व कन्हैया लाल यादव, संजय बघेल, कन्हैया पटेल, जयराम गावर, नरेश राजपुरोहित, आदि पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment