HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday, 24 February 2019

पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के लिए आर्थिक सहायता भेंट

पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के लिए आर्थिक सहायता भेंट

संजय शर्मा 
हैलो -धार पत्रिका 
            धार-कलेक्टर दीपक सिंह को  जनपद पंचायत कार्यालय धरमपुरी में राजस्व विभाग तथा कृषि उपज मण्डी के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के लिए दी गई आर्थिक सहायता की राशि 1 लाख 4 हजार 600 रूपये का चेक तहसीलदार  अजमेरसिंह गौड़ ने सौंपा। जिसमें कृषि उपज मण्डी समिति धामनोद में कार्यरत् कर्मचारियों ने 44 हजार रूपये तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने 60 हजार 600 रूपये की राशि सहायता कोष में जमा कराई है। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनावर श्री बी.एस. सोलंकी तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री आनन्दसिंह वास्कले व अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment