महामहिम राज्यपाल श्रीमती पटेल द्वारा धार जिले को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस में कलेक्टर श्री सिंह को सम्मानित
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
धार- 24 फरवरी प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को राज भवन भोपाल में सशस्त्र सेना विशेष निधि की आयोजित 20वीं वर्षगांठ पर धार जिले के कलेक्टर दीपक सिंह द्वारा सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 2017-18 में निर्धारित लक्ष्य से अधिक धन राशि एकत्रित करने में सराहनीय योगदान करने पर एक ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र उनके प्रतिनिधि डिप्टी कलेक्टर सुश्री दिव्या पटेल को प्रदाय कर सम्मानित किया।
ज्ञात हो कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस की राशि सेवानिवृत्त सैनिकों, शहीद हुए सैनिकों, युद्ध में क्षतिग्रस्त हुए सैनिकों और उनके परिवार के इलाज एवं कल्याण में खर्च की जाती है। धार जिले को वर्ष 2018 में 8 लाख 71 हजार रूपये की राशि एकत्रित करने का लक्ष्य दिया गया था। कलेक्टर श्री सिंह ने विशेष प्रयास कर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर जिले को यह गौरव एवं सम्मान दिलाया।
No comments:
Post a Comment