HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 18 February 2019

नर्मदा सेवा यात्रा के समापन में हुई मोदी की सभा में हुए खर्चे की जांच होगी

नर्मदा सेवा यात्रा के समापन में हुई  मोदी की सभा में हुए खर्चे की जांच होगी 

संजय शर्मा 
हैलो -धार पत्रिका 
       भोपाल -  पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नमामि देवी नर्मदे- नर्मदा सेवा यात्रा के समापन में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के खर्च जांच के दायरे में आ गए हैं। जन अभियान परिषद इस यात्रा में सक्रियता से जुड़ा था, लिहाजा परिषद की 5 फरवरी को हुई कार्यकारिणी सभा की 11वीं बैठक में खर्च के भुगतान यह मसला उठा।
        इसमें सामने आया कि 2016 में हुए समापन कार्यक्रम के लिए बसों की व्यवस्था में ही 8 करोड़ 65 लाख 41 हजार रुपए खर्च हुए। इसमें भी अभी तक 26 लाख 47 हजार रुपए का भुगतान बाकी है। इसके अलावा नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान व्यवस्थाओं पर हुए खर्च का भी 85 लाख 73 हजार रुपए भी बाकी है। कार्यकारिणी सभा ने तय किया है कि इन सभी भुगतानों को कलेक्टरों से सत्यापन कराया जाए।  
          इनके रहते हुए यात्रा के खर्च : बताया जा रहा है कि 2016 में जब नमामि देवी यात्रा हुई, तब पदेन उपाध्यक्ष के तौर पर तत्कालीन योजना विभाग के मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार रहे। दो गैर शासकीय उपाध्यक्षों में भाजपा नेता प्रदीप पांडे व राघवेंद्र गौतम व्यवस्था संचालन से जुड़े रहे।

No comments:

Post a Comment