HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 18 February 2019

कमलनाथ छिंदवाड़ा से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, विधायक दीपक सक्सेना छोड़ेंगे सीट

कमलनाथ छिंदवाड़ा से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, विधायक दीपक सक्सेना छोड़ेंगे सीट

सक्सेना ने कहा- बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी, तब इस्तीफा सौंपेंगे
समर्थक मुख्यमंत्री के बेटे नकुलनाथ को छिंदवाड़ा सीट लोकसभा चुनाव लड़ाने की मांग कर रहे हैं
संजय शर्मा 
हैलो -धार पत्रिका 
      भोपाल - मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। छिंदवाड़ा से विधायक दीपक सक्सेना मुख्यमंत्री के लिए अपनी सीट छोड़ेंगे। दीपक सक्सेना ने कहा कि बुधवार को जब विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी, तब विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। इसके बाद छिंदवाड़ा सीट पर निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू होगी। 
        जब से कमलनाथ मुख्यमंत्री बने हैं, तब से ही उनके छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ने की चर्चा थी। दीपक सक्सेना उनके लिए अपनी सीट छोड़ने की बात पहले भी कह चुके हैं। सक्सेना को कमलनाथ का नजदीकी माना जाता है।
 लोकसभा की अटकलें तेज, सीएम के बेटे का नाम सबसे आगे 
         संभावना जताई जा रही है कि लोकसभा चुनाव के साथ ही छिंदवाड़ा विधानसभा का चुनाव होगा। कमलनाथ फिलहाल छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से सांसद है। उनके समर्थक मुख्यमंत्री के बेटे नकुलनाथ को यहां से लोकसभा चुनाव लड़ाने की मांग कर रहे हैं। नकुलनाथ पिछले कुछ समय से राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव के जरिए नकुलनाथ की राजनीति में एंट्री हो सकती है।

No comments:

Post a Comment