धार जिला प्रभारी मंत्री डॉ साधौ 25 फरवरी को धार आऐगी
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
धार- प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा, आयुष एवं संस्कृति विभाग तथा प्रभारी मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौं 25 फरवरी को धार आऐगी। प्राप्त कार्यक्रम अनुसार डॉ साधौं 25 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे मण्डलेश्वर से प्रस्थान 11.30 बजे धार आऐंगी एवं ‘‘आयुष्मान भारत मध्यप्रदेश निरामयम्’’ के अंतर्गत जिला चिकित्सातय धार में जिला स्तरीय आयुष्मान भारत शिविर का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 12.30 बजे उदय रंजन क्लब ग्राउण्ड में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत किसान ऋण माफी पत्र एवं किसान सम्मान ताम्रपत्र वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगी। अपरान्ह 3 बजे पार्टी पदाधिकारियों एवं आमजनों से भेंट कर सायं 4 बजे धार से मण्डलेश्वर के लिए प्रस्थान करेगी।
No comments:
Post a Comment