HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 18 January 2019

जय किसान फसल ऋण माफी योजना में ऋण चुका चुके किसानो को भी लाभांवित करे- प्रभारी मंत्री

जय किसान फसल ऋण माफी योजना में ऋण चुका चुके किसानो को भी लाभांवित करे- प्रभारी मंत्री 

जिले के भ्रमण पर आये प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने विभागीय योजनाओ की समीक्षा की 
                  झाबुआ -   झाबुआ जिले के भ्रमण पर आये जिले के प्रभारी मंत्री एवं मंत्री नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन विभाग मध्यप्रदेश शासन सुरेंद्र सिंह बघेल ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे आयोजित विभागीय अधिकारियो की समीक्षा बैठक मे शासन द्वारा संचालित योजनाओ की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने की। बैठक मे सांसद  कांतिलाल भूरिया, विधायक थांदला  वीरसिंह भूरिया, विधायक पेटलावद  वालसिंह मेडा, विधायक जोबट सुश्री कलावती भूरिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नू डोडियार, कलेक्टर  प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक विनीत जैन, डीएफओ श्री शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
                   बैठक मे प्रभारी मंत्री  बघेल ने ऋणमाफी योजना की समीक्षा के दौरान उप संचालक कृषि को निर्देशित किया कि योजना मे 31 मार्च 2018 की स्थिति मे किसानो को नियमित फसल ऋण की बकाया राशि एवं 31 मार्च 2018 की स्थिति मे रेगूलर आउटस्टैंण्डिंग लोन तथा 12 दिसंबर 2018 तक पूर्णतः तथा आंशिक रूप से पटा दिया है, ऐसे किसानो को भी योजना का लाभ दिया जाये। ऐसे किसान जो फार्म भरने मे सक्षम नही है उनके फार्म भरने के लिये शासकीय सेवको को दायित्व सौंपा जाये। प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा की जाये एवं जो समस्या आये उन्हे तत्काल निराकृत किया जाये। लोनी कृषक की मौत हो जाने की स्थिति मे भी वैध वारिस को योजना का लाभ दिया जाये। 
                बैठक मे प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने निर्देश दिये कि किसान ऋण माफी योजना के लिये जिले मे आधार कार्ड बनाने एवं संशोधन करने के लिये तय दर से अधिक राशि संचालक द्वारा ली जाये तो उसके विरूद्ध कार्यवाही करे। प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने बैठक मे निर्देश दिये कि योजना का ग्राम स्तर तक व्यापक प्रचार-प्रसार करवाये। लाउडस्पीकर से योजना की जानकारी के संबंध मे एनाउंस करवाये। ऐसे सार्वजनिक स्थल जहां पर लोगो का जाना आना अधिक रहता है, वहां पर फ्लेक्स/पेम्पलेट्स लगवाये। बैनर एवं फ्लेक्स पर योजनाओ की जानकारी के साथ संबंधित अधिकारियो की जानकारी भी प्रदर्शित रहे। पात्र सभी किसानो का कर्जा माफ हो यह सुनिश्चित करे। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने भी सभी जनप्रतिनिधियो से अनुरोध किया कि वे भी योजना के क्रियान्वयन मे सहयोग करे एवं किसानो को पात्रता अनुसार ऋणमाफी का लाभ दिलवाये। क्रियान्वयन मे कोई कमी हो, तो वह भी बताये, ताकि समय पर सुधार किया जा सके। बैठक मे जय किसान फसल ऋण माफी योजना एवं अन्य विभागीय अधिकारियो ने विभागीय योजनाओ की जानकारी पावर र्पाइंट के माध्यम से दी।
फसल ऋण माफी के लिये हेल्प लाईन नंबर जारी
                जय किसान फसल ऋण माफी योजना के संबंध मे जिले मे हेल्पलाईन नंबर जारी किया गया है। हेल्पलाइन नंबर 07392-243419 पर प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने कॉल करवाकर चेक किया। कॉल सेंटर पर कॉल रिसीव हुआ एवं संबंधित शासकीय सेवक से चर्चा हुई। कॉल सेंटर एक्टिवेट होने पर प्रशंसा जाहिर की एवं कॉल सेंटर की सेवाएं 1-2 दिन मे सुचारू करने हेतु उप संचालक कृषि को निर्देश दिये। 
   

No comments:

Post a Comment