धार पीजी कॉलेज प्राचार्य बीएल चौहान ने किया रशिम रायकवार का सम्मान
संजय शर्मा
हैलो -धार
धार- शहर के पीजी कॉलेज की छात्रा रशिम रायकवार ने एम.एस.सी रसायन शास्त्र में देवी अहिल्या विश्व विद्यालय इंदौर में तृतीय स्थान प्राप्त कर धार शहर एवं महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया हैं। आज पीजी कॉलेज में रशिम रायकवार का महाविद्यालय के प्राचार्य बीएल चौहान ने पुष्प माला से स्वागत कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्राचार्य केमेस्ट्री विभाग प्रमुख सतीश रितुत, पीसी चोयल सहित स्टाॅफ ने भी रशिम का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। रशिम के पिता संतोष रायकवार पीएचई विभाग में कार्यरत है तथा रशिम की माता रजनी रायकवार शिक्षिका हैं
No comments:
Post a Comment