अंतर्राष्ट्रीय बेडमिन्टन खिलाड़ी सौरभ वर्मा एवं समीर वर्मा तथा राष्ट्रीय शालेय विजेता कबीर वर्मा को कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने सम्मानित किया
संजय शर्मा
हैलो -धार
धार- धार का नाम विगत 5 वर्षो से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने वाल अंतर्राष्ट्रीय बेडमिन्टन खिलाड़ी सौरभ वर्मा एवं समीर वर्मा के धार प्रवास के दौरान तथा 64 वीं राष्ट्रीय शालेय बेडमिन्टन स्पर्धा औरंगाबाद में अण्डर 14 बालक एकलवर्ग में राष्ट्रीय शालेय विजेता का खिताब जीतने वाले कबीर वर्मा का दीपक सिंह कलेक्टर धार ने अपने निवास पर शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया । विष्व में 12 वीं वरियताक्रम प्राप्त समीर वर्मा ने हाॅल ही में सम्पन्न हुई प्रिमियर बेडमिन्टन लिग में मुम्बई टीम का नेतृत्व करते हुवे उपविजेता का खिताब जीता ।
इस अवसर पर श्री सिंह ने मध्यप्रदेश शासन का सर्वोच्च खेल अवार्ड ‘‘लाईफ टाईम एचीवमेन्ट अवार्ड 2018’’ से सम्मानित होने वाले श्री सुधीर वर्मा बेडमिन्टन प्रशिक्षक को भी सम्मानित किया । आपने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियाॅ दिलवाने वाले सौरभ वर्मा, समीर वर्मा को बधाई देते हुऐ वर्ष 2020 के ओलम्पिक में पदक जीतने की शुभकामना दी । इस अवसर पर शरदचन्द्र निगम, संस्था अध्यक्ष विषेष रूप से उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment