अशासकीय विद्यालय संगठन जिला धार द्धारा अधिकारियो को सम्मानित किया गया
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
धार- अशासकीय विद्यालय संगठन जिला धार द्धारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन, समग्र शिक्षा छात्रवृति , फीस प्रतिपूर्ति, राज्य में जिले व विकास खण्ड की सम्पूर्ण उत्कृष्ठ रेकिंग, स्वस्च्छ विद्यालय अभियान, शैक्षिक परिवेश को उत्कृष्ठ बनाने में सहयोग हेतु जिला शिक्षा अधिकारी धार, बीआरसी धार भरतराज राठौर और ठाकुर लाल मालवीय आरटीई प्रभारी जिला धार को मानपत्र देकर सम्मानित किया गया। संगठन के जिला अध्यक्ष वासुदेव सिसौदिया, श्री अजय उज्जैनकर, शैलेष शर्मा, सुरेन्द्र सिंह सिसौदिया, देवपाल जाधव द्वारा मानपत्र प्रदान किया। नवीन भंवर ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर एपीसी कमल सिंह ठाकुर एवं भूषण देषपाण्डे, प्रेमनारायण जोशी एवं संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment