नगर पालिका परिषद् धार द्वारा आनंद उत्सव को आयेजित
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
धार- नगर पालिका परिषद् धार द्वारा अपर सचिव मध्यप्रदेष शासन आनंद विभाग के निर्देषानुसार नगरीय क्षेत्र में दिनांक 14.01.2019 से 21.01.2019 तक आनंद उत्सव को आयेजित करने के निर्देश दिये गये है। नगर पालिका परिषद् धार द्वारा दिनांक 19.01.2019 को प्रातः 11ः00 बजे खो-खो प्रतियोगीता बच्चों की रखी गई व 12ः30 बजे से आनंद उत्सव पर कवि सम्मेलन में गजल, काव्य पाठ, हास्य कविता के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आनंद उत्सव में खो-खो प्रतियोगीता में स्कुली बच्चे की दो टीमें बनाई गई जिसमें प्रथम टीम में उज्जवल यादव, प्रदीप अंजाना, आयुष भाटी, लक्की भाटी, कुलदीप कायन, रोहित चावडा, गोलु पटेल तथा द्वितीय टीम में महेन्द्र विरसिंह, कालु मेडा, बबलु डावर, आदित्य पंचोली, विजय चैधरी, शंकर कन्नौज, राजेश वास्केल की टीम विजेता रही कवि सम्मेलन में महेश शर्मा धार (श्रृंगार रस), दुर्गेष नागर (वीर रस), दिलीप दुबें (रौद्र रस), अनिल वर्मा (हास्य रस), उज्ज्वल यादव, कमल मयाराम (निमाडी कविता) पर्वतपुरा धार ने अपनी-अपनी प्रस्तुती दी।
इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरीक व नगर पालिका के अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित हुवें, कवि सम्मेलन समाप्ति पष्चात् संजय सिंह ठाकुर कार्यालय अधीक्षक न.पा. द्वारा आभार व्यक्त किया गया। उक्त जानकारी श्रीमती रेणु वर्मा आनंद उत्सव प्रभारी द्वारा जानकारी दी गई।
No comments:
Post a Comment