भावांतर योजना में किसानो को प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं होने पर भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौपा
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
धार- बदनावर क्षेत्र के किसानों ने भावांतर योजना अंर्तगत लहसुन व प्याज कृषि उपज मंडी बदनावर में विक्रय किये थे। लेकिन प्रोत्साहन राषि का अभी तक इसका भुगतान नहीं हो पाया है। भुगतान शीघ्र हो इस सबंधित धार कलेक्टर को बदनावर क्षेत्र के किसानों का प्रतिनिधि मण्डल लाखन सिंह नवासा जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया की क्षेत्र के किसानों का भावांतर योजना में प्रोत्साहन राषि शीघ्र दि जाये। इस अवसर पर क्षेत्र के किसान भुपेंद्र जोषी, राजेंद्र पाटीदार, गोपाल पाटीदार, रामनारायण पाटीदार, बालमुकुंद पाटीदार, लाला जोषी, मोती लाल जोशी , खेमराज पाटीदार सहित अनेक किसान उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment