पर्यटन नगरी मांडू क्षेत्र के आदिवासियों की जमीन से बेदखल करने पर धरमपुरी विधायक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात भू आवंटन निरस्त करने की मांग की
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
धार- धरमपुरी विधानसभा के विधायक पांचीलाल मेडा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से मुलाकात कर पर्यटन नगरी माण्डू एवं नालछा क्षेत्र के आदिवासीयों की जमीन पूर्व शासन द्वारा गलत तरिके से आवंटन करने के बाद भूमि आवंटन निरस्त करने को लेकर मांगपत्र सौपा जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल गंभीरता से संज्ञान में लेकर आदिवासीयों की जमीन पर कब्जा दिलवाने का आष्वासन दिया।
विधायक मेडा ने निर्वाचित होने के बाद मुख्यमंत्री से पहली मुलाकात करके पहली मुलाकात में ही आदिवासीयों के हक की लडाई जो कि विगत 10 वर्षो से लडते आ रहे थे। उसी को लेकर अपनी जमीन पर बने रहने के लिए मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में बताया गया कि विधानसभा के अंतर्गत पर्यटन नगरी माण्डू एवं नालछा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोठी सोडपुर,झाबरी, कनडीपुरा,सुलीबर्डी एवं ग्राम मेहंदीखेडी में स्थाई निवासी गरीब आदिवासी वर्ग के किसान निवास करते है। इसमें से कुछ किसानों की जमीन काकड़ाखो स्थल पर भी है पूर्व में शासन द्वारा बगैर कोई सर्वे किए आदिवासी किसानों की कृषि भूमि गलत तरीके एवं बगैर सूचना के आंवटीत कर दि गई जिस पर पिढी दर पिढी विगत 100वर्षो से खेती किसानी करते हुए अपने व अपने परिवारो का जीवन नीर्वाहन करते आए है। परंतु किसी एक निजी व्यक्ति व संस्थान को लाभ पहुचाने हेतु आदिवासी किसानों की कृषि भूमि एवं उनके घर पुलिस बल के माध्यम से अचानक खाली करवा लिए गए जिससे आदिवासी किसान बेघर हो गए उस जमीन पर निर्माण कार्य शुरू हो जाने से उनकी भूमि व फसल का नुकसान हुआ है।
प्राचीन जलसंरचनाओं को किया जा रहा है नष्ट
जिन्हे ये जमीन आंवटीत कि गई है उनके द्वारा यहां पर बनी जल संरचनाए एवं शासन द्वारा बनाए गए पेयजल के स्त्रोंतों को नष्ट किया जा रहा है साथ ही पशुचरागाह स्थलों पर भी नुकसान पहुचाया जा रहा है। ग्राम के मेहंदीखेडी काकडाखो व उसके आसपास के 15 गांवो को पिने के पानी सिचाई व पशुओं को मिलने वाला पानी बंद हो गया है।
तत्काल आंवटन निरस्त किया जावे
विधायक श्री मेडा ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया कि पूर्व शासन द्वारा गलत तरिके से किये गए आंवटन को शीघ्र अतिशीघ्र निरस्त कर गरिब आदिवासी किसान परिवारों के उनके हुए नुकसान की भरपाई संबंधित संस्था से कि जावे।
विधायक श्री मेडा ने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे आदिवासियों का अधिकार जब भी छीना जाएगा उसके लिए वे हमेशा खड़े हैं धरमपुरी विधानसभा में विकास कार्यों के पैकेज के लिए जल्द ही एक बार फिर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर एक बड़ा पैकेज स्वीकृत करवाएंगे
No comments:
Post a Comment