भारत रत्न सम्मान / पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संघ के विचारक नानाजी देशमुख और गायक भूपेन हजारिका को भारत रत्न देने की घोषणा की
नानाजी देशमुख और हजारिका को मरणोपरांत यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया जाएगा
सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर तीन हस्तियों को भारत रत्न देने की घोषणा की
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
नई दिल्ली- केंद्र ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक नानाजी देशमुख और गायक भूपेन हजारिका को भारत रत्न देने का ऐलान किया है। नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका को मरणोपरांत यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलेगा। 20 वर्ष बाद दो से ज्यादा हस्तियों को इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान के लिए चुना गया है।
इससे पहले 1999 में समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण, सितार वादक पंडित रविशंकर, अर्थशास्त्री डॉ. अमर्त्य सेन और स्वतंत्रता सेनानी रहे गोपीनाथ बोरदोलोई को इस सम्मान के लिए चुना गया था। चार साल बाद भारत रत्न की घोषणा हुई है। इससे पहले 2015 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और स्वतंत्रता सेनानी और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के संस्थापक मदन मोहन मालवीय को यह सम्मान दिया गया था। इससे पहले 45 हस्तियों को भारत रत्न सम्मान दिया जा चुका है। अब यह संख्या 48 हो गई है।
No comments:
Post a Comment