नर्मदा घाटी विकास मंत्री पहुंचे नर्मदा क्षिप्रा संगम स्थल इंदौर
संजय शर्मा
हैलो -धार
इंदौर - 11 जनवरी 2019 नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने आज जिले के उज्जैनी ग्राम स्थित नर्मदा क्षिप्रा संगम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होने यहाँ नर्मदा क्षिप्रा लिंक परियोजना के संचालन और संधारण की जानकारी ली। इस अवसर पर उपस्थित अपर मुख्य सचिव रजनीश वैश ने उन्हें परियोजना के समस्त तकनीकी पक्षों से अवगत कराया।
मंत्री श्री बघेल ने कहा कि उज्जैन में होने वाला हर पर्व स्नान सिंहस्थ की भावना और व्यवस्था के अनुरूप हो, इसके लिए सभी संबंधित विभागों और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय होना चाहिए।
मंत्री श्री बघेल ने कहा कि पर्व स्नानों के दौरान क्षिप्रा में जल प्रवाह बाधित नहीं होना चाहिए। मंत्री श्री बघेल के भ्रमण के दौरान सदस्य अभियांत्रिकी नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण श्री आर पी मालवीय, मुख्य अभियंता एच.आर. चौहान एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment