टास्कफोर्स की बैठक आयोजित हुई
संजय शर्मा
हैलो -धार
धार, 11 अगस्त 2018 मिजल्स रूबेला अभियान अन्र्तगत ब्लाक टास्कफोर्स बैठक का आयेजन अनुविभागिय अधिकारी राजस्व विरेन्द्र कटारे की अध्यक्षता मे किया गया। एसडीएम कार्यालय में आयोजित इस बैठक में जिसमें मिजल्स एंव रूबेला बिमारी के बारे मे संक्षिप्त जानकारी, प्रेरेन्टस टिचर मिटिंग, बच्चो को अभियान के प्रति जागरूक करने के लिए स्कुल/आगनवाडी मे निबंध प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर जागरूकता लाई जाये। इस बैठक में धार षहरी तीसगांव ,तिरला,नालछा में मिजल्स रूबेला अभियान के कार्य की समीक्षा की।
इस दौरान तहसीलदार भास्कर गाचले, मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी तीसगांव डॉ .अनिता दाहना, बीएमओ तिरला डॉ .अन्सुमन चडार डां0 के.के सोनीष्षहरी नोडल अधिकारी डा0 नरेन्द्र नागर सेक्टर आयुष एम.ओ आयुष एम.ओ डां राखी रधु एम.ओ. तिरला डा. जेम्स, जनपंद धार श्री जी.एस.कटारे बीपीओ सीईओ तिरला सुश्री राधा डाबर सीडीपीओ सत्यनारायन मकवाना तिरला, श्रीमती अंगुरबाला भूरिया सीडीपीओ धार बी.सीएम षांतिलाल मौर्य माधवाचार्य सुपरवाईजर धाटाबिल्लोद ने भाग लिया। इस अभियान मे 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चे लाभान्वित किये जाऐगे अभियान का शुभआरम्भ 15 जनवरी से किया जाऐगा ।
No comments:
Post a Comment