भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज, रमन सिंह और वसुंधरा राजे को पार्टी उपाध्यक्ष बनाया
शिवराज मप्र, रमन सिंह छत्तीसगढ़ और वसुंधरा राजस्थान की सीएम थीं
तीनों राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार हुई थी
इसी के बाद तीनों को केंद्र में जिम्मेदारी दिए जाने की चर्चा थी
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
नई दिल्ली. भाजपा ने शिवराज सिंह चौहान, डाॅ. रमन सिंह और वसुंधरा राजे को पार्टी राष्ट्रिय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। शिवराज 13 साल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। रमन सिंह 15 साल छत्तीसगढ़ के सीएम रहे। वहीं, वसुंधरा पिछले पांच साल राजस्थान की मुख्यमंत्री थीं।
मप्र, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा की चुनावी हार के बाद पार्टी ने इन तीनों को उनके राज्यों में नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाया था। तभी से चर्चा थी कि लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी तीनों नेताओं को केंद्र में जिम्मेदारी दे सकती है।
No comments:
Post a Comment