पूरे प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ भाजपा ने दिया राज्यपाल के नाम ज्ञापन
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
धार- मध्यप्रदेश में सरकार बदलने के साथ ही लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। प्रदेश की बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज शनिवार को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर के प्रतिनिधि तहसीलदार भास्कर गाचले को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन में कहा गया कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कानून व्यवस्था के हालात अचानक गंभीर रूप लेने लगे हैं। गत दिनों भोपाल में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पार्टी पर भारी पथराव और मारपीट, इंदौर में कारोबारी संदीप अग्रवाल को गोलियो से भून दिया जाना और हाल ही में मंदसौर नगरपालिका के अध्यक्ष श्री प्रहलाद बंधवार की बीच बाजार नृशंस हत्या कर दी गई जो इस बात का सबूत है कि नई सरकार कानून व्यवस्था का राज कायम रखने में असमर्थ है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी एक जिम्मेदार राजनीतिक दल होने के नाते इस जंगल राज को मूकदर्शक बनकर नहीं देख सकती। ज्ञापन भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राज बर्फा के नेतृत्व में दिया गया इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप पटोदिया, पूर्व विधायक मुकाम सिंह निगवाल, संभागीय सह मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, जिला पदाधिकारी डॉ शरद विजयवर्गीय व कन्हैया लाल यादव, दीपक शर्मा, श्याम नायक, हरिराम पटेल ,धार नगर अध्यक्ष अनिल जैन बाबा, नगर पालिका उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया, नेता प्रतिपक्ष अजय फकीरा, भगवान दास मालवीय, मुन्ना लाल राठौर, विजय गवली, पार्षद आकाश सोनी, कुसुम सोलंकी,विनीता जोशी, अनीता बोरासी, मुन्ना बाबा, बादल मालवीय, हरीश आर्य, मीनू कुरेशी,ईश्वर वैष्णव,महेंद्र ठाकुर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment