भाजपा की धार लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक सम्पन्न
धार-झाबुआ कलस्टर के लिए विभिन्न नियुक्तियां की, लोकसभा चुनाव को लेकर विधानसभावार तैयारियां शुरू
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
धार- जिला भाजपा कार्यालय पर आज आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एक अति महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में मार्गदर्शन के लिए प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं महू विधायक सुश्री उषा ठाकुर, प्रदेश मंत्री एवं जिला पंचायत अध्यक्ष महू कविता पाटीदार, संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावडा, धार-महू लोकसभा सहप्रभारी कलसिंह भाबर, जिला भाजपा अध्यक्ष राज बर्फा, लोकसभा संयोजक दिलीप पटोंदिया, सहसंयोजक विनोद शर्मा, धार-महू सांसद सावित्री ठाकुर, धार विधायक नीना वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष मालती मोहन पटेल, सीसीबी अध्यक्ष राजीव यादव उपस्थित थे।
भाजपा जिला अध्यक्ष डाॅ. राज बर्फा ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ता मैदान में उतरकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर केन्द्र सरकार के कार्यो एवं योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने का कार्य करें। वहीं लोकसभा संयोजक दिलीप पटोंदिया ने कहा कि 3 मार्च को सैनिक सम्मान कार्यक्रम जिला स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। अभी तक मोदी सरकार ही ऐसी सरकार है जिसने सैनिकों को सम्मान किया है। आज हमारी सेना अत्याधुनिक हथियारों एवं टेक्नोलाॅजी से लेस है और सेना का मनोबल भी बडा है। लोकसभा सहप्रभारी कलसिंह भाबर ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा में वाहन रैली निकालकर कार्यकर्ताओं में उर्जा का संचार करना आवष्यक है।
बैठक में संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावडा ने मार्गदर्शन देते हुए आगामी कार्यक्रमों का कैलेण्डर के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि धार-झाबुआ कलस्टर में ग्राम एवं नगर केन्द्रों के पालक संयोजकों का सम्मेलन झाबुआ में 8 फरवरी को किया जाएगा। इसी प्रकार युवा संसद का कार्यक्रम भी 12 फरवरी को इन्दौर में होगा। वहीं बुद्धिजीवी सम्मेलन 17 फरवरी को धार जिले में आयोजित किया जाएगा।
इसी के साथ पदाधिकारियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि यह चुनाव देष का चुनाव है। इस चुनाव में राष्ट्र विरोधी ताकतें षडयंत्र कर देष को बाटने का काम कर रही है। इसलिए हमारी भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है कि ऐसी राष्ट्र विरोधी ताकतों को हम उनके मंसूबों को सफल नहीं होने दे। साढे चार साल में केन्द्र की भाजपा सरकार ने देष का नाम विष्व पटल पर रोशन किया है। वहीं कई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की है जो मील का पत्थर साबित हो रही है।
इसी के साथ पदाधिकारियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि यह चुनाव देष का चुनाव है। इस चुनाव में राष्ट्र विरोधी ताकतें षडयंत्र कर देष को बाटने का काम कर रही है। इसलिए हमारी भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है कि ऐसी राष्ट्र विरोधी ताकतों को हम उनके मंसूबों को सफल नहीं होने दे। साढे चार साल में केन्द्र की भाजपा सरकार ने देष का नाम विष्व पटल पर रोशन किया है। वहीं कई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की है जो मील का पत्थर साबित हो रही है।
बैठक में सभागीय संगठन मंत्री जयपालसिहं चावडा ने लोकसभा के लिए धार-झाबुआ कलस्टर का प्रभारी अशोक जैन व सह प्रभारी शांतिलाल बिलवाल को नियुक्त किया है। इस कलस्टर में शक्तिकेन्द्र सम्मेलन के प्रभारी धनसिंह बारिया होंगे, सह प्रभारी देवेन्द्र पटेल को बनाया गया है। इसी प्रकार युवा संसद सम्मेलन का प्रभारी राजीव यादव व सहप्रभारी राजु डामोर को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार बुद्धिजीवी सम्मेलन के लिए प्रभारी रमेश धाडीवाल व सहप्रभारी विष्वास सोनी को नियुक्त किया गया है। कमलज्योति अभियान का प्रभारी श्याम नायक को, सैनिक सम्मान कार्यक्रम का प्रभारी डाॅ. शरद विजयवर्गीय को तथा मेरा परिवार भाजपा परिवार का प्रभारी प्रभु राठौर को तथा हितग्राही प्रमुख धर्मेन्द्र शर्मा को नियुक्त किया गया है। उक्त जानकारी भाजपा के लोकसभा मीडिया प्रभारी दीपकसिंह रघुवंशी ने दी।
No comments:
Post a Comment