पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट जल्द लाया जायेगा : जनसम्पर्क मंत्री शर्मा
संजय शर्मा संपादक
हैलो -धार पत्रिका
भोपाल- मंगलवार, जनवरी 8 जनसम्पर्क, विधि एवं विधायी कार्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री पी.सी. शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू किये जाने पर जल्द ही विचार किया जायेगा। इस एक्ट के लागू होने पर पत्रकार अपने कार्यक्षेत्र में सुरक्षित अनुभव कर सकेंगे।
श्री शर्मा आज यहाँ पत्रकार भवन में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की 10वीं प्रांतीय कार्य समिति के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम 14 सूत्रीय माँग-पत्र जनसम्पर्क मंत्री को सौंपा।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश तोमर, मोहम्मद अली, शरद जोशी, दिलीप सिंह भदौरिया सहित अन्य पदाधिकारीगण और बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment