विधायक राजवर्धन सिंह दत्तिगांव ने विभाग वार समीक्षा बैठक ली रोजगार गारंटी में स्थान की जगह कागज पर हुए कार्यों की जांच की जाएगी
धर्मेंद्र अग्निहोत्री
हैलो -धार
बदनावर - विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजवर्धन सिंह दत्तिगांव सभी विभागो की समीक्षा बैठक ली बैठक में जिलाधीश दीपक सिंह ,जिला पंचायत सीईओ रविंद्र चौधरी ,जनपद अध्यक्ष प्रकाश सावंत ,जिला पंचायत सदस्य दिनेश गिरवाल ,नगर पालिका अध्यक्ष अभिषेक मोदी , एसडीओपी जयंत सिंह राठौड़ उपस्थित थे
बैठक में दत्तिगांव ने विभाग के कार्य कितने व जिस जिस स्तर पर चल रहे हैं उसकी स्थिति के बारे में जानकारी ली व आगे इन कार्यो कौ लेकर किस प्रकार की नीति रहेगी इस विषय पर चर्चा की दत्तिगाव ने कड़े शब्दों में अधिकारियो कौ चेताते हुवे साफ शब्दो मे कहा की भाजपा शासन में 5 वर्ष में जितने भ्रष्टाचार हुवे हे उन सब कार्यो कि जांच की जायेगी बीआरजीएफ , रोजगार गारंटी योजना व अन्य योजनाओं में जमकर बंदरबाट हुवा हे एसे कार्यो जी जांच करवाने की बात कही वही बदनावर का नाम समूचे मध्यप्रदेश मे खराब करने वाले शौचालय घोटाला व आवास योजना में मरे हुए व्यक्ति के नाम से भी पैसे निकाले गये है एसे अधिकारीयो के खिलाफ भी कार्य वाही की बात कही जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से पानी की समस्या से निपटने के लिये व आरही समस्या कौ लेकर व 14 करोड से अधिक लागत से बने कालीकराय योजना बंद पड़ी है उसके बारे में भी जानकारी ली साथ ही विधानसभा में ट्यूबवेल व अन्य स्त्रोत्र से पानी की पर्याप्त आपूर्ति के लिए अधिकारियों से चर्चा की महिला बाल विकास आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी मैं आ रही समस्या आंगनवाड़ी भवन को लेकर बिंदुवार चर्चा की गई विद्युत मंडल द्वारा छायन में 132 बटे 33 केवी सबस्टेशन पूर्ण होकर चालू होना बताया जिससे दोत्र्या छायन तिलागारा क्षेत्र में ओवरलोड की समस्या दूर की गई साथ ही सौभाग्य योजना में 4333 हितग्राहियो को निशुल्क कनेक्शन प्रदान करने की जानकारी जीडी होलानी द्वारा दी गई स्वास्थ्य विभाग एसएस मुजाल्दे द्वारा हॉस्पिटल में आने वाली समस्या को बताया कानवन मुलथान 23 बखतगढ़ बिडवाल यहां पर 6 डॉक्टरों की स्वीकृति हैं पर अभी भी 5 पद रिक्त पड़े हुए हैं r.e.s. विभाग द्वारा पीएम सरोवर योजना अंतर्गत 6 कार्य का सर्वे करना बताया गया है
No comments:
Post a Comment