HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 18 January 2019

जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत धार जिले में 15 हजार 695 किसानों द्वारा आवेदन पत्र भरे गये

जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत धार जिले में 15 हजार 695 किसानों द्वारा आवेदन पत्र भरे गये 

संजय शर्मा 
हैलो -धार पत्रिका  
                  धार-  जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अतर्गत जिले में कुल 15 हजार 695 किसानों द्वारा हरे, सफेद तथा गुलाबी आवेदन पत्र भरे गये। जिसमें 12 हजार 482 हरे आवेदन पत्र, 2 हजार 879 सफेद और 334 गुलाबी आवेदन पत्र भरे गये है। कलेक्टर  दीपक सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत धार विकासखंड में 1848 , तिरला में 1020, नालछा में 1003, सरदारपुर में 3315, बदनावर में 1674, मनावर में 513, उमरबन में 1650, गंधवानी में 1066, धरमपुरी में 1103, कुक्षी में 840, बाग में 386, डही में 155 और निसरपुर में 1122 किसानों द्वारा आवेदन पत्र भरे गये है।
                  इस योजना के तहत धार विकासखंड में 1397 हरे आवेदन पत्र , 414 सफेद आवेदन पत्र , 37 गुलाबी आवेदन पत्र, तिरला में 800 हरे आवेदन पत्र, 210 सफेद आवेदन पत्र, 10 गुलाबी आवेदन पत्र, नालछा में 750 हरे आवेदन पत्र, 225 सफेद आवेदन पत्र, 28 गुलाबी आवेदन पत्र, सरदारपुर में 2480 हरे आवेदन पत्र, 675 सफेद आवेदन पत्र, 160 गुजबी आवेदन पत्र, बदनावर में 1521 हरे आवेदन पत्र, 150 सफेद आवेदन पत्र, 3 गुलाबी आवेदन पत्र, किसानो द्वारा भरे गये है। मनावर  विकासखंड में 437 हरे आवेदन पत्र, 66 सफेद आवेदन पत्र, 10 गुलाबी आवेदन पत्र, उमरबन में 1500 हरे आवेदन पत्र, 150 सफेद आवेदन पत्र, गंधवानी में 788 हरे आवेदन पत्र, 233 सफेद आवेदन पत्र, 45 गुलाबी आवेदन पत्र, धरमपुरी में 778 हरे आवेदन पत्र, 325 सफेद आवेदन पत्र, कुक्षी में 710 हरे आवेदन पत्र, 102 सफेद आवेदन पत्र, 28 गुलाबी आवेदन पत्र, बाग में 257 हरे आवेदन पत्र, 129 सफेद आवेदन पत्र, डही में 135 हरे आवेदन पत्र, 15 सफेद आवेदन पत्र, 5 गुलाबी आवेदन पत्र और निसरपुर विकासखं डमें 929 हरे आवेदन पत्र, 185 सफेद आवेदन पत्र और 8 गुलाबी आवेदन पत्र किसानों द्वारा भरे गये है। 

No comments:

Post a Comment