HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday 13 January 2019

दादा गुरुदेव की 112 वीं पूण्य तिथि व 192 वीं जन्मजयंती गुरुसप्तमी महामहोत्सव पर मनायी

दादा गुरुदेव की 112 वीं पूण्य तिथि व 192 वीं जन्मजयंती गुरुसप्तमी महामहोत्सव पर मनायी

गुणानुवाद सभा का आयोजन हुआ गुणानुवाद सभा एवं सप्तमी की महाआरती का हुआ
संजय शर्मा संपादक 
हैलो -धार पत्रिका 
                धार /राजगढ़-  म.प्र. 13 जनवरी 2019 । दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की 112 वीं पूण्य तिथि व 192 वीं जन्म जयंती के अवसर पर आज प्रातःकाल 5 बजे जिन मंदिर एवं गुरु मंदिर का द्वार उद्घाटन दादा गुरुदेव की पाटपरम्परा के अष्ठम पट्टधर प.पू. वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., मालवकेसरी मुनिराज श्री हितेशचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा., वरिष्ठ साध्वी श्री किरणप्रभाश्री जी म.सा. साध्वी श्री सद्गुणाश्री जी म.सा., साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा., साध्वी श्री दर्शनरेखाश्री जी म.सा. की पावनतम निश्रा में राजगढ़ निवासी श्री वीरेन्द्रकुमार शांतिलालजी सराफ परिवार द्वारा किया गया । साथ ही दादा गुरुदेव जन्मोत्सव के अवसर पर पुना निवासी श्री अशोककुमार मांगीलालजी श्रीश्रीमाल परिवार ने दादा गुरुदेव का पालना झुलाकर जन्म उत्सव मनाया । श्री आदिनाथ प्रभु एवं दादा गुरुदेव का प्रक्षाल एवं केसर पूजन श्री सरेमल कपुरचंदजी कोठारी परिवार भीनमाल द्वारा की गई ।
                दादा गुरुदेव की पाटपरम्परा के अष्ठम पट्टधर प.पू. वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., मालवकेसरी मुनिराज श्री हितेशचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा., वरिष्ठ साध्वी श्री किरणप्रभाश्री जी म.सा. साध्वी श्री सद्गुणाश्री जी म.सा., साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा., साध्वी श्री दर्शनरेखाश्री जी म.सा. आदिठाणा की पावनतम निश्रा में गुरु सप्तमी महामहोत्सव के अंतर्गत मंच पर आचार्यश्री मुनिमण्डल साध्वीवृंद की निश्रा में श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के सभी पदाधिकारी ट्रस्टीगणों व अ.भा.सौ. त्रिस्तुतिक जैन संघ के पदाधिकारीयों एवं क्षैत्रीय सांसद श्रीमती सवित्री ठाकुर द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।
तत्पश्चात् विजय मुहूर्त में गुरुपद महापूजन का भव्य आयोजन हुआ । प्रातःकाल की वेला से मुम्बई, भीनमाल, पूना, बैंगलोर, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक आदि प्रदेशों के गुरु भक्त कतारबंद्ध होकर जिन मंदिर एवं गुरु समाधि मंदिर में अपनी बारी का पूजा करने के लिये इंतजार करते रहे । सुबह से ही लम्बी लम्बी लाईनों में गुरु भक्त पूजा के लिये लाईन में लगे हुये थे । श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में ट्रस्ट मण्डल द्वारा जिन मंदिर, गुरु समाधि मंदिर को पुष्प सज्जा व पूरे तीर्थ परिसर को विधुत सज्जा से सजाया गया । हजारों की संख्या में गुरु भक्तों ने गुरु प्रसादी का लाभ प्राप्त किया । प्रशासन की और से पुलिस विभाग के कर्मचारी अपनी डयूटी पर तैनात थे ।
               श्री मोहनखेड़ा तीर्थ महामेले में भीनमाल निवासी श्री सरेमल कपुरचंदजी कोठारी परिवार, राजगढ़ निवासी श्री सुगन्धीलाल वेणीरामजी सराफ, कांतिलाल सराफ परिवार, जैन मित्र मण्डल राजगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में अलग अलग स्टालों पर निःशुल्क चाय नास्ते की सराहनीय व्यवस्था की गई ट्रस्टीगणों ने बड़े ही आदर भाव से तीर्थ पर आये सभी गुरु भक्तों को चाय व नास्ता परोसा ।
                दोपहर में हुई गुणानुवाद सभा में झाबुआ रतलाम शासन श्री कांतिलाल भूरिया, म.प्र. शासन के केबिनेट मंत्री श्री जीतु पटवारी, म.प्र. शासन के नर्मदा घाटी विकास मंत्री श्री सुरेन्द्रसिंह हनी बघेल, नागदा जं. विधायक श्री दिलीप गुर्जर, पेटलावद विधायक श्री वालसिंग मेढ़ा, क्षेत्रीय विधायक श्री प्रताप ग्रेवाल सहित कई राजनेता उपस्थित थे । पधारे हुये सभी अतिथियों का श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट की और से ट्रस्टीगणों ने तिलक लगाकर स्वागत सत्कार किया । कार्यक्रम में श्री आदिनाथ भगवान व दादा गुरुदेव के वर्षभर तक अखण्ड दीपक का लाभ श्री पारसमलजी नेनमलजी संकलेचा परिवार मेंगलवा व वर्षभर तक तीर्थ पर आयंबिल तप करवाने का लाभ जालोर निवासी श्री सूरेन्द्रकुमार धर्मीचंदजी गांधी परिवार द्वारा लिया गया । कार्यक्रम के दौरान वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. ने भीनमाल निवासी श्री माणकचंदजी कोठारी को जिन शासन प्रभावना के सुकृत के लिये जैन रत्न की अलंकरण से सम्मानित किया । वही दादा गुरुदेव ने जहां क्रिर्योद्धार किया था उस जावरा नगर के श्रैष्ठीवर्य श्रीसंघ अध्यक्ष श्री ज्ञानचंदजी चैपड़ा को जैन रत्न का अंलकरण दिया ।
                गुणानुवाद सभा की गहुंली श्रीमती हुलासी देवी राजमलजी वाणीगोता द्वारा की गई । कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन तीर्थ के महामंत्री श्री फतेहलाल कोठारी द्वारा दिया गया, अ.भा.सौ. त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चम्पालालजी वर्धन व पधारे हुये अतिथियों ने अपना अपना उद्बोधन दिया ।
               इस अवसर पर आचार्यश्री ने कहा कि गुरुदेव के दरबार में जिन जिन भाग्यशालीयों ने सेवा के अवसर को प्राप्त किया उसे दादा गुरुदेव की कृपा प्राप्त हुई है । गुरु कृपा के बिना कुछ भी सम्भव नहीं है । आज हम मंच पर बैठे है वह भी दादा गुरुदेव की कृपा का फल है । गुरुदेव की शक्ति हमारे भीतर है ऐसा लोगों का मानना है । कांतिलाल भूरिया तीर्थ की हर कार्य योजना में हमेशा शासन से सहयोग प्राप्त कराते है । इस कार्यक्रम में कई हस्तियां आयी है जिसमें सुरेन्द्र बघेल जिसे लोग प्यार से हनी भी कहते है । जब ये छोटे थे तो इनके पिता के साथ आया करते है । उस समय इनके पिताजी म.प्र. शासन में मंत्री पद पर रहे थे । कांतिलालजी ने क्षेत्र में रेल लाने के लिये कई प्रयास किये । सत्ता तो आती जाती रहती है पर हमारे यह कार्यकर्ता अपनी श्रद्धा को कम नहीं होने देते है । आचार्यश्री ने प्रवचन के दौरान बताया कि आगामी 7 मई 2019 को सार्ध शताब्दी महोत्सव के चलते 1 हजार से अधिक वर्षीतप आराधकों के सामुहिक पारणे अक्षय तृतीया पर होगें उसी के साथ सप्तम पट्टधर गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की प्रतिमा तीर्थ में प्रतिष्ठीत होने जा रही है जिसमें प्रतिमा भराने का लाभ एक सद्गुरु भक्त द्वारा पुना निवासी देवेन्द्रकुमार रमेशकुमारजी लालचंदजी पारख परिवार के हस्ते लिया गया है ।
           सभी अतिथियों ने श्री मोहनखेड़ा तीर्थ व आचार्यश्री के सम्बंध में अपने भाव प्रकट किये मंत्री श्री जीतु पटवारी ने स्थानीय महाविद्यालय की समस्याओं के निवारण का आश्वासन दिया ।
                 कार्यक्रम में श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री पृथ्वीराज सेठ, महामंत्री श्री फतेहलाल कोठारी, मेनेजिंग ट्रस्टी श्री सुजानमल सेठ, कोषाध्यक्ष श्री हुक्मीचंद वागरेचा, ट्रस्टी सर्वश्री- शांतिलाल साकरिया, कमलचंद लुणीया, मांगीलाल पावेचा, चम्पालाल वर्धन, जयंतिलाल बाफना, बाबुलाल खिमेसरा, शांतिलाल सेठ दैयप्प, मेघराज जैन, बाबुलाल वर्धन, पृथ्वीराज कोठारी, संजय सराफ, मांगीलाल रामाणी, सुखराज कबदी, सांकलचंद तांतेड़, आनन्दीलाल अम्बोर व विशेष आमंत्रित सदस्य कमलेश पांचसौवोरा सहित देश भर के कई गणमान्य नागरिक व कई वरिष्ठ समाजसेवी हस्तियां विशेष रुप में कार्यक्रम में उपस्थित रही । कार्यक्रम का संचालन श्री पंकज जैन धार व दिलीप पुराणी ने किया । संगीतमय प्रस्तुति श्री नरेन्द्र वाणीगोता ने दी व आभार मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ ने माना ।
         दोपहर 12ः30 से 4ः00 पारस टी.वी. चैनल पर महोत्सव के सभी मुख्य कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण किया गया व दादा गुरुदेव की महाआरती का लाभ देसुरी निवासी श्री राजेशकुमार जी फागणीया परिवार द्वारा लिया गया । इस महाआरती का शाम 7ः40 से रात्री 10 बजे तक पारस चैनल पर सीधा प्रसारण किया गया ।

No comments:

Post a Comment