मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री उमंग सिंघार दो दिवसीय धार जिले दौरे पर कार्यक्रम तय
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
धार- मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री उमंग सिंघार दो दिवसीय धार जिले दौरे पर कार्यक्रम तय हुआ दौरा कार्यक्रम के अनुसार मंत्री उमंग सिंघार 29 दिसंबर को प्रातः 7 बजे इंदौर निजी निवास से प्रस्थान कर सुबह 8 बजे पीथमपुर चौपाटी पर स्वागत एंव जनसम्पर्क कर वहा से होटल मानल में स्वागत के बाद गुजरी -धामनोद -खलघाट-धरमपुरी होते हुए दोपहर 1 बजे मनावर में जनसम्पर्क और 2 बजे अपनी विधानसभा क्षेत्र गंघवानी में एक विशाल जनसम्पर्क कर सांय 4 बजे बस स्टेण्ड पर आम सभा को सम्बोधित करेंगे दूसरे दिन 30 दिसंबर को कुक्षी क्षेत्र में रहेंगे
गुटीय संतुलन पर ही टिकी रहती है काँग्रेस की राजनीति
ReplyDelete