श्री दांगी ने किसान कांग्रेस कमेटी के समक्ष रखा किसान संबंधी समस्याओं को
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
धार- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर भोपाल में आयोजित प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के कार्यक्रम में उपस्थित किसान कांग्रेस प्रदेश महासचिव दांगी भैरू सिंह बड़गोता ने किसान संबंधी समस्याओं को कमेटी के समक्ष रखा एवं किसानों को मंडी में हो रही असुविधा एवं नगद भुगतान की समस्या को लेकर प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर से की मुलाकात एवं प्रदेश के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया अवसर पर उपस्थित किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष कप्तान सिंह पंवार, सरपंच दरियाव सिंह भूरिया, चंदर सिंह पटेल, गेंदालाल भूरिया, उज्जैन जिला युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष तेज करण दांगी धार जिला कांग्रेस महामंत्री अखिलेश चंदेरिया एवं सैकड़ों किसान समर्थक भोपाल पहुंचे थें।
No comments:
Post a Comment