जिला चिकित्सालय धार में विधिक साक्षर जागरूकता का आयोजन किया गया
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
धार- दिनांक 18 -12 -2018 माननीय सरिता सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धार के मार्गदर्शन में धार जिला चिकित्सालय में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर सत्र न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री अतुल खंडेलवाल अध्यक्षता डॉ संजय जोशी,पैरालीगल वालेंटियर्स गरिमा रामपाल,लेखा शर्मा कार्यक्रम में उपस्थित थे।
न्यायाधीश खंडेलवाल जी ने विधिक सेवा प्राधिकरण से क्या क्या अधिकारों के लाभ प्राप्त कर सकते हैं इस विषय पर एवं महिला अधिकार पर जागरूकता जानकारी दी गई।
अवसर पर डॉ के. के.सोनी,डॉ अजविट,नीरज,मुकेश,महेश,जीनत खान, पेरालीगल वालेंटियर्स संजय शर्मा,डॉ कोबेन्द्र पंडित,योगेश मालवीय ,सुनीता गौड़,मोनिका वीरांग, सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment