HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 8 December 2018

म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया

म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया 

संजय शर्मा 
हैलो -धार पत्रिका 
             धार - म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 08.12.2018 को नेषनल लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धार एवं तहसील विधिक सेवा समितियों द्वारा जिले के विभिन्न न्यायालयों में लंबित एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के निराकरण हेतु किया गया। 
जिला न्यायालय धार मंे प्रातः 10ः30 बजे नेषनल लोक अदालत का उद्घाटन माननीय श्रीमती सरिता सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश /अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धार द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। 
            शुभारंभ कार्यक्रम में जिला न्यायालय में पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ, सचिव अधिवक्ता संघ, न्यायालय में पदस्थ समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहें। शुभारंभ कार्यक्रम उपरांत समस्त न्यायालयोें में प्रकरणों के निराकरण संबंधी कार्य प्रारंभ किया गया। नेषनल लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के राजीनामा योग्य मामलों और प्रीलिटिगेषन प्रकरणों का आपसी सामंजस्य से निराकरण किये जाने के लिए खण्डपीठों का गठन किया गया। लोक अदालत के आयोजन में विभिन्न बैंकिंग कंपनियों, पष्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, नगरपालिका परिषद धार द्वारा प्रीलिटिगेषन के अंतर्गत लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु सक्रिय रूप से भाग लिया।
             दिनांक 08.12.18 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित 4475 प्रकरण निराकरण हेतु रखे गये थें, जिनमें से आपराधिक प्रकरण-27, धारा 138 एन.आई.एक्ट-93, मोटर दुर्घटना दावा क्षतिपूर्ति-192, विद्युत अधिनियम-50, वैवाहिक एवं पारिवारिक प्रकरण-18, सिविल प्रकरण-17, श्रम अधिनियम-2, भू-अर्जन प्रकरण-1 व अन्य प्रकरण-42 प्रकरणों का निराकरण किया गया तथा राषि रू. 9,41,05,617/- अवार्ड पारित हुआ व कुल 1083 व्यक्ति लाभान्वित हुए। 
           साथ ही प्रीलिटिगेषन के कुल 7403 प्रकरण निराकरण हेतु रखे गये, जिनमें धारा 138 एन.आई.एक्ट -4, बैंक रिकवरी प्रकरण-60, विद्युत प्रकरण-296, जलकर-147, व अन्य-1 प्रकरण का निराकरण किया गया तथा राषि रू. 6554793/- अवार्ड पारित हुआ व कुल 578 व्यक्ति लाभान्वित हुए।
              नेशनल लोक अदालत में एल.ई.डी. स्क्रीन द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं एवं मध्यस्थता योजना का सचित्र प्रदर्शन भी कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण बिन्दु रहा।  नेशनल लोक अदालत शुभारंभ कार्यक्रम पश्चात् मध्यस्थता जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसे समस्त न्यायाधीषगण, जिला अधिवक्ता संघ, धार के पदाधिकारीगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारीगण, पैरालीगल वालेंटियर्स ने कार्यक्रम में भाग लिया तथा उपस्थित पक्षकारों एवं सम्माननीयगण को मध्यस्थता के माध्यम से आपसी सुलह द्वारा प्रकरणों का निराकरण कराये जाने हेतु प्रेरित किया। 

No comments:

Post a Comment