महिला एवं बाल विकास विभाग, द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता एवं कार्यशाला का आयोजन किया
‘‘सुरक्षित बचपन सुरक्षित भविष्य’’ थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता एवं कार्यशाला
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
धार - महिला एवं बाल विकास विभाग, द्वारा समेकित बाल संरक्षण योजना के अंन्तर्गत बच्चों के विरूद्ध होने वाले यौन अपराधों के संबंध में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों हेतु ‘‘सुरक्षित बचपन सुरक्षित भविष्य’’ थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
शहर के विभिन्न स्कुलों से आये बच्चों ने प्रतियोगिता में सुन्दर सुन्दर चित्र बनाये बच्चों सुरक्षित बचपन, बेटी बचाओं, स्वच्छता एवं बेटी बचाओं का संदेश देते हुये चित्रों मे रंग भरे मा. आदित्य मण्डलोई को प्रथम एवं कु. जयश्री भॅवर एवं पायल सिंह को संयुक्त रूप से द्वितीय एवं मा. दिपाशु जगताप के बनाये चित्रों को तृतीय स्थान देकर प्रोत्साहन स्वरूप ट्राॅफी प्रदान की गई प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।
प्रतियोगिता के साथ सामाजिक संस्था आस से आये वसीम इकबाल द्वारा बच्चों को यौन अपराधों के संबंध में जानकारी दि गई उन्होने से अपराधों से बचाव के तरिके बच्चों को सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श के संबध्ंा में जानकारी दि ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अतुल खण्डेलवाल अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा श्रीमती अनीता शर्मा प्राचार्य, शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी विघालय क्र-2 धार तथा जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दिलिप पटोंदिया सदस्य राकेश दुर्गेश्वर, नवीन भॅवर, शिवराम मुवेल एवं श्रीमती चेताना राठौर आई.सी.पी.एस. से संरक्षण अधिकारी कु. विघा सोनाने, एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थि थें । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ज्योती पाल परामर्शदाता आईसीपीएस एवं कु. भारती डाॅगी जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया
No comments:
Post a Comment