कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने मतगणना की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली
संजय शर्मा
हैलो -धार
धार- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सिंह ने शनिवार को यहॉ एनआईसी कक्ष में विधानसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक ली। श्री सिंह ने इस बैठक में मतगणना के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों से कहा कि वे मतगणना के लिए सौपे गये कार्य समय पर पूर्ण करे। इस बैठक में मतगणना कर्मियों की विभागवार जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिये। श्री सिंह ने विधानसभावार मतगणना टेबलो की व्यवस्था तथा अधिकारियों-कर्मचारियों की कार्ययोजना अनुसार ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये।
श्री सिंह ने पोलीटेक्निक कॉलेज परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था, पेयजल तथा अन्य आवष्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही मीडिया कक्ष में फेक्स, कम्प्यूटर, टेलीफोन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। श्री सिंह ने बताया निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना स्थल पर मोबाईल प्रतिबंधित रहेगा। कॉलेज के बाहर वाहनो के पार्किग व्यवस्था किये जाने तथा पोलिटेक्निक कॉलेज परिसर में कर्मचारियें के वाहनो की पार्किग व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये।
No comments:
Post a Comment